ETV Bharat / state

जल संकट पर केंद्र गंभीर ! प्रदेश भर में जारी 'जल शक्ति अभियान'

इस अभियान के तहत केंद्र सरकार की कोशिश है कि जल सरंक्षण के लिए पांच मुख्य पहलुओं पर कार्य किया जाएगा. इनमें बरसाती पानी सरंक्षण प्रणाली, फिजूल और गंदे पानी का शुद्धिकरण, तालाबों और बावड़ियों में पानी इकट्ठा कर उसे दोबारा प्रयोग में लाना मुख्य हैं.

author img

By

Published : Jul 11, 2019, 7:48 PM IST

जल संकट पर गंभीर केंद्र! प्रदेशभर में जारी 'जल शक्ति अभियान'

जींद: लगातार जल संकट गहराता जा रहा है. जिसके चलते भू-जल स्तर के गिरने और अनेक क्षेत्रों में सिंचाई एवं पेयलज की समस्या भी पैदा हो रही. आंकड़ों के अनुसार हरियाणा के 19 जिलों के 81 खंड और 52 नगर परिषद क्षेत्र पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं. इस समस्या से निपटने के लिए केन्द्र सरकार की हिदायत के बाद अब प्रदेश में 15 सितम्बर तक जल शक्ति अभियान चलाया जा रहा है.

इस अभियान के तहत जल सरंक्षण के लिए पांच मुख्य पहलुओं पर कार्य किया जाएगा. इनमें बरसाती पानी संंरक्षण प्रणाली, फिजूल एवं गंदे पानी का शुद्धिकरण, तालाबों एवं बावड़ियों में पानी इकट्ठा कर उसे दोबारा प्रयोग में लाने, अधिकाधिक पौधारोपण और पानी के सुरक्षित इस्तेमाल के बारे जन जागरण मुहीम शामिल है.

केंद्रीय संयुक्त सचिव ने किया दौरा, देखिए वीडियो

केंद्र सरकार की संयुक्त सचिव ने किया दौरा

मुहिम के सिलसिले में केंद्र सरकार में संयुक्त सचिव मीरा रंजन तशरिंग ने जींद का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने जल शक्ति अभियान के तहत जींद में जल संरक्षण के बारे विभिन्न अधिकारियों की तरफ से बनाई जा रही कार्य योजना बारे समीक्षा की और कई संरक्षण स्थलों को दौरा भी किया. मीरा रंजन तशरिंग ने कहा कि इस अभियान को केवल एक विभाग की तरफ से सफल नहीं बनाया जा सकता, बल्कि इसकी सफलता के लिए सभी विभागों के आपसी समनव्य एवं सहयोग की जरूरत है.

अधिकारियों को हिदायत
मीरा रंजन तशरिंग ने अधिकारियों को हिदायत दी कि जल ही जीवन है और जल संरक्षण के बिना मानव जीवन की कल्पना असंभव है, इस बारे जन जागृति पैदा करें. इस मुहिम में समाज सेवी संस्थाओं, एनजीओ, जन प्रतिनिधियों, पंचायतों और आमजन को जोड़कर सफल बनाए.

जींद: लगातार जल संकट गहराता जा रहा है. जिसके चलते भू-जल स्तर के गिरने और अनेक क्षेत्रों में सिंचाई एवं पेयलज की समस्या भी पैदा हो रही. आंकड़ों के अनुसार हरियाणा के 19 जिलों के 81 खंड और 52 नगर परिषद क्षेत्र पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं. इस समस्या से निपटने के लिए केन्द्र सरकार की हिदायत के बाद अब प्रदेश में 15 सितम्बर तक जल शक्ति अभियान चलाया जा रहा है.

इस अभियान के तहत जल सरंक्षण के लिए पांच मुख्य पहलुओं पर कार्य किया जाएगा. इनमें बरसाती पानी संंरक्षण प्रणाली, फिजूल एवं गंदे पानी का शुद्धिकरण, तालाबों एवं बावड़ियों में पानी इकट्ठा कर उसे दोबारा प्रयोग में लाने, अधिकाधिक पौधारोपण और पानी के सुरक्षित इस्तेमाल के बारे जन जागरण मुहीम शामिल है.

केंद्रीय संयुक्त सचिव ने किया दौरा, देखिए वीडियो

केंद्र सरकार की संयुक्त सचिव ने किया दौरा

मुहिम के सिलसिले में केंद्र सरकार में संयुक्त सचिव मीरा रंजन तशरिंग ने जींद का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने जल शक्ति अभियान के तहत जींद में जल संरक्षण के बारे विभिन्न अधिकारियों की तरफ से बनाई जा रही कार्य योजना बारे समीक्षा की और कई संरक्षण स्थलों को दौरा भी किया. मीरा रंजन तशरिंग ने कहा कि इस अभियान को केवल एक विभाग की तरफ से सफल नहीं बनाया जा सकता, बल्कि इसकी सफलता के लिए सभी विभागों के आपसी समनव्य एवं सहयोग की जरूरत है.

अधिकारियों को हिदायत
मीरा रंजन तशरिंग ने अधिकारियों को हिदायत दी कि जल ही जीवन है और जल संरक्षण के बिना मानव जीवन की कल्पना असंभव है, इस बारे जन जागृति पैदा करें. इस मुहिम में समाज सेवी संस्थाओं, एनजीओ, जन प्रतिनिधियों, पंचायतों और आमजन को जोड़कर सफल बनाए.

Intro:जल शक्ति अभियान बारे केन्द्र सरकार में संयुक्त सचिव सुश्री मीरा रंजन तशरिंग ने की समीक्षा



जीन्द - वर्तमान में जल संकट गहराता जा रहा है जिसके कारण भू-जल स्तर के गिरने तथा अनेक क्षेत्रों में सिंचाई एवं पेयलज की समस्या भी पैदा हो रही , आंकड़े के अनुसार हरियाणा के 19 जिलों के 81 खंड तथा 52 नगर परिषद क्षेत्र पानी की किल्लत से जूझ रहे है। इस समस्या से निपटने के लिए केन्द्र सरकार की हिदायत अनुसार प्रदेश में 15 सितम्बर तक जल शक्ति अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जल सरंक्षण के लिए पांच मुख्य पहलुओं पर कार्य किया जाएगा। इनमें बरसाती पानी सरंक्षण प्रणाली,फिजुल एवं गंदा पानी का शुद्धिकरण,तालाबों एवं बावडिय़ों में पानी एकत्रित कर उसको दौबारा प्रयोग में लाने,अधिकाधिक पौधा रोपण तथा जल सदुपयोग बारे जन जागरण मुहिम शामिल है।

इस को लेकर आज जींद में केन्द्र सरकार में संयुक्त सचिव सुश्री मीरा रंजन तशरिंग ने जल शक्ति अभियान के तहत जल सरंक्षण बारे विभिन्न अधिकारियों द्वारा बनाई जा रही कार्य योजना बारे समीक्षा की कई सरंक्षण स्थलों को दौरा भी किया,



Body:संयुक्त सचिव सुश्री मीरा रंजन तशरिंग ने कहा कि इस अभियान को केवल एक विभाग द्वारा सफल नही बनाया जा सकता बल्कि इसकी सफलता के लिए सभी विभागों के आपसी समनव्य एवं सहयोग की नितांत आवश्यकता है। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दि कि जल ही जीवन है तथा जल सरंक्षण के बिना मानव जीवन की कल्पना असंभव है, इस बारे जन जागृति पैदा करें। इस मुहिम में समाज सेवी संस्थाओं,एन जी ओ,जन प्रतिनिधियों,पंचायतों तथा आमजन को जोड़कर सफल बनाए ।

बाईट - संयुक्त सचिव सुश्री मीरा रंजन तशरिंग

Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.