जींद: हरियाणा की अनाज मंडियों में धान की खरीद ना होने पर सियासत गर्माती जा रही है. धान की खरीद ना होने के कारण जींद में बुधवार को इनेलो कार्यकर्ताओं ने जिला सचिवालय में प्रदर्शन करते हुए प्रदेश की खट्टर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर जिला उपायुक्त को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.
इनेलो कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब से प्रदेश में फिर से खट्टर सरकार बनी है. तब से इन्होंने किसानों की धान खरीदना बंद कर दिए था. जब किसानों ने आवाज उठाई मंडियों को ताले लगाए तब जाकर 1 सप्ताह बाद खरीद चालू हुई है
कार्यकर्ताओं ने आगे कहा कि किसानों के साथ हो रही इस लूट में एजेंसियों के साथ सरकार भी शामिल है.
मंदी का असर: होंडा कंपनी ने निकाले 2500 कर्मचारी, बैठे धरने पर
अपने स्तर पर करेंगे जांच
इस पूरे मामले पर जींद के डीसी आदित्य दहिया ने कहा की वे खुद अपने सत्र पर भी चैकिंग कराएंगे अगर किसानो को किसी भी प्रकार की दिक्कत आ रही है. तो वे खुद अधिकारियों को कहेंगे की वे किसानो की आने वाली परेशानियों को दूर करे और वे उनका ज्ञापन राजपाल तक पहुंचने का काम करेंगे.
ये भी पढ़ें:हनीप्रीत को कोर्ट ने दी जमानत, अंबाला जेल से आई बाहर