जींद: हरियाणा में ग्राम सचिव परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को जींद के एसडी स्कूल से परीक्षा के एक उत्तर पुस्तिका गायब हो गई. उत्तर पुस्तिका गायब होने की वजह से परीक्षा अधिकारियों में हड़कंप मच गया.
परीक्षा अधिकारियों ने तुरंत गेट बंद कर ताला लगा दिया और परीक्षार्थी को बाहर नहीं निकलने दिया. जांच के बाद पता चला कि जुलाना की एक महिला अभ्यर्थी पहले ही उत्तर पुस्तिका बाहर ले गई है.
बस स्टैंड पहुंच कर महिला से मिली उत्तर पुस्तिका
इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और बस स्टैंड पर पहुंच कर युवती से उत्तर पुस्तिका बरामद कर ली. वहीं कर्मचारी चयन आयोग के फ्लाइंग अधिकारी कर्मवीर के मुताबिक कॉपी गलती से चली गई थी. उसे वापस मंगवा ली गई है.
ये भी पढे़ं- बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद हरियाणा में मारी जायेंगी डेढ़ लाख से ज्यादा मुर्गियां, टास्क फोर्स का गठन
बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा ग्राम सचिव के 650 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए शनिवार को 17 जिलों में 879 परीक्षा केंद्रों पर ग्राम सचिव लिखित परीक्षा का आयोजन हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा करवाया गया. ये परीक्षा 9 और 10 जनवरी को सुबह और सांयकालीन दो सत्रों में आयोजित करवाई जा रही है. जिनमें कुल 6 लाख 72 हजार परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं. इन परीक्षाओं में महिला परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र गृह जिला में ही बनाए गए हैं.