जींद: बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं को लेकर प्रदेशभर में बिजली विभाग सख्त नजर आ रहा है. विभाग के जेई, एसडीओ और अन्य कर्मचारी लगातार अपने-अपने क्षेत्र में बिजली चोरी रोकने के लिए प्रयास कर रहे हैं. इसके लिए लगातार विभाग कार्रवाई कर रहा है.
जींद में बिजली चोरी से परेशान विभाग
पिछले 1 सप्ताह से जुलाना एसडीओ बिजली चोरी को रोकने के लिए लगातार छापेमारी कर रहे हैं. अकेले जुलाना में बिजली विभाग द्वारा पिछले दो-तीन दिन में करीब तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाकर 31 से अधिक चोरी के मामलों को पकड़ा है. इस प्रकार की कार्रवाई से बिजली विभाग में आमदनी बड़ी है. वहीं लोगों में बिजली चोरी के प्रति डर भी बढ़ा है.
बिजली चोरी से लाइन लॉस
जुलाना के एसडीओ का कहना है कि हमारे यहां पिछले साल की अपेक्षा, इस साल लाइन लॉस 2% अधिक रहा है. जिसके चलते हमें कार्रवाई करनी पड़ी. इस प्रकार लाइन लॉस की समस्या को खत्म करने के लिए लगातार रेड की जा रही है.
ये भी पढ़िए: महाशिवरात्रि 2020: मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री समेत इन दिग्गज नेताओं ने हरियाणा वासियों को दी बधाई
बिजली चोरों पर होगी कार्रवाई
लाइन लॉस का मुख्य कारण डिवीजन में चोरी होना है. लोग बिजली की चोरी सीधे तार लगाकर करते हैं. जिन पर कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग ने 31 से अधिक मामले पकड़े हैं. जिन पर कार्रवाई करते हुए विभाग ने तीन लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया है. ये कार्रवाई पूरे जिले के साथ-साथ जुलाना सब डिविजन में भी लगातार जारी है और आगे भी जारी रहेगी.
ये भी पढ़िए: गुरुग्राम के सेक्टर 40 में चल रहा था अवैध क्लीनिक, सीएम फ्लाइंग ने मारा छापा