ETV Bharat / state

जींद: मानसून में देरी होने से निराश लोग अब इन्द्र देवता को मनाने में जुटे

जींद में मानसून की देरी के कारण लोग अब इन्द्र देवता से प्रार्थना कर रहे हैं. महिलाओं ने इन्द्र देव को खुश करने के लिए गुलगुले बनाकर बांटे.

author img

By

Published : Jul 14, 2019, 7:53 PM IST

Disappointed -by -delay -in -monsoon -people -now -converge -to -celebrate -Lord -Indra

जींद: मानसून आने में हो देरी से निराश लोग अब पारम्परिक तरीके से भगवान इन्द्र को मनाने में जुट गए हैं. हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्र में मान्यता है कि इस तरह तेल से गुलगुले या फिर हलवा बनाकर भंडारा लगाने से इंद्र देवता खुश होते हैं और बारिश जल्दी होती है.

प्राथना करती महिलाएं

जींद के गांव शादीपुर में महिलाओं ने एकजुट होकर आटे के गुलगुले बनाकर लोगों को बांटे. जिसके बाद आसपास के क्षेत्रों में भी महिलाओं ने इस पहल की.

महिलाओं ने बताया कि इस प्रकार के दान से इंद्रदेव खुश होंगे और मानसून में हो रही देरी से उन्हें निजात दिलाएंगे और क्षेत्र में वर्षा होगी. महिलाओं ने यह भी बताया कि उन्होंने इस आयोजन के साथ-साथ क्षेत्रवासियों से पौधारोपण की भी अपील की है, क्योंकि जब अधिक से अधिक पेड़ लगेंगे तो पर्यावरण भी शुद्व रहेगा.

जींद: मानसून आने में हो देरी से निराश लोग अब पारम्परिक तरीके से भगवान इन्द्र को मनाने में जुट गए हैं. हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्र में मान्यता है कि इस तरह तेल से गुलगुले या फिर हलवा बनाकर भंडारा लगाने से इंद्र देवता खुश होते हैं और बारिश जल्दी होती है.

प्राथना करती महिलाएं

जींद के गांव शादीपुर में महिलाओं ने एकजुट होकर आटे के गुलगुले बनाकर लोगों को बांटे. जिसके बाद आसपास के क्षेत्रों में भी महिलाओं ने इस पहल की.

महिलाओं ने बताया कि इस प्रकार के दान से इंद्रदेव खुश होंगे और मानसून में हो रही देरी से उन्हें निजात दिलाएंगे और क्षेत्र में वर्षा होगी. महिलाओं ने यह भी बताया कि उन्होंने इस आयोजन के साथ-साथ क्षेत्रवासियों से पौधारोपण की भी अपील की है, क्योंकि जब अधिक से अधिक पेड़ लगेंगे तो पर्यावरण भी शुद्व रहेगा.

Intro:
 मानसून आने में हो देरी से निराश लोग अब पारम्परिक तरीके से भगवान इन्द्र को मनाने में जुट गए है ,हरियाणा के ग्रामीण छेत्र म में मान्यता है कि इस तरह तेल से गुलगुले या फिर हलवा बनाकर भंडारा लगाने से भगवान इंद्र खुश होते हैं और बारिश जल्दी होती है , जींद के ल गांव शादीपुर में महिलाओं ने एकजुट होकर एक किवंटल आटे के गुलगुले वितरित किए महिलओं ने यह सब क्षेत्र कि बेहतरी के लिए इंद्र देव को खुश करने के लिए यह अनोखी पहल कि जिसकी आसपास के क्षेत्रों में भी महिलाओं की इस पहल कि प्रशंशा कि जा रही है


Body:महिलाओं ने बताया कि हमारा प्रयास है कि इस प्रकार के दान का कार्य करने से इंद्रदेव खुश होगें और मानसून में हो रही देरी से उन्हे निजात मिलेगी और  क्षेत्र में वर्षा होगी जिसका सभी को लाभ होगा महिलाओं ने यह भी बताया कि उन्होने इस आयोजन के साथ-साथ क्षेत्रवासीयों से पौधा रोपण कि भी अपिल कि है क्योंकि जब अधिक से अधिक पेड़ लगगें तो पर्यावरण भी शुद्व रहेगा।

बाइट - सरोज व कमला,


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.