ETV Bharat / state

जींद में पेड़ से टकराई कार, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत - टकराई कार

जुलाना-महम रोड पर शनिवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जहां शादी से लौटते वक्त एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई.

सड़क हादसा
author img

By

Published : Mar 17, 2019, 3:36 PM IST

जींदः जुलाना-महम रोड पर शनिवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जहां शादी से लौटते वक्त एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. हादसा इतना भयंकर था कि मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं 5 गंभीर रूप से घायल हो गए.

सड़क हादसे में मौत

बताया जा रहा है कि परिवार जुलाना के करसोला गांव में एक शादी समारोह में गया हुआ था. इसी दौरान शादी से वापिस लौटतने वक्त कार का नियंत्रण बिगड़ गया. जिससे गाड़ी सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई.

accident
सड़क हादसे में मौत

हादसे में घायलों को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया लेकिन इलाज के दौरान 5 घायलोंमें से 2 और युवकों की मौत हो गई. जिनका पोस्टमार्टम करवाकर करसोला गांव में ही अंतिम संस्कार किया गया. हादसे के बाद से पूरे गांव में शोक का माहौल बना हुआ है.

जींदः जुलाना-महम रोड पर शनिवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जहां शादी से लौटते वक्त एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. हादसा इतना भयंकर था कि मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं 5 गंभीर रूप से घायल हो गए.

सड़क हादसे में मौत

बताया जा रहा है कि परिवार जुलाना के करसोला गांव में एक शादी समारोह में गया हुआ था. इसी दौरान शादी से वापिस लौटतने वक्त कार का नियंत्रण बिगड़ गया. जिससे गाड़ी सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई.

accident
सड़क हादसे में मौत

हादसे में घायलों को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया लेकिन इलाज के दौरान 5 घायलोंमें से 2 और युवकों की मौत हो गई. जिनका पोस्टमार्टम करवाकर करसोला गांव में ही अंतिम संस्कार किया गया. हादसे के बाद से पूरे गांव में शोक का माहौल बना हुआ है.


---------- Forwarded message ---------
From: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>
Date: Sat 16 Mar, 2019, 21:18
Subject: Fwd: julana Road Hadsa
To: BHUPINDER KUMAR JISHTU <bhupinderkumar@etvbharat.com>



---------- Forwarded message ---------
From: Vijender kumar <journalistvijender@gmail.com>
Date: Sat 16 Mar, 2019, 18:07
Subject: julana Road Hadsa
To:


एक ही परिवार के तीन लोगो की हादसे में मौत, माहौल गमगीन 
एक साथ गांव के समसान घाट  में 3 शवो का अंतिम संस्कार किया गया  
पूरे गांव में शोक का माहौल बना हुआ आज पूरा गांव गम में डूबा हुआ है 

एंकर 

जुलाना---जुलाना महम मार्ग पर देर सायं कल एक कार पेड़ से टकराई जिसमे हादसा इतना भयंकर था कि मोके पर ही एक कि मौत हो गई 
और 5 गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें तुरंत जुलाना के सरकारी हस्पताल में लाया गया ।गम्भीरो  कि हालत को देखते हुए तुरंत 
रोहतक पीजी आई रेफर किया गया था ओर एक शव को जुलाना के सरकारी हस्पताल में रखा गया था

बताया जा रहा ह की जुलाना के गांव करसोला से महम के गांव फरवाना खास में बारात गई हुई थी जो बारात वापस लौटते समय 
कार का नियंत्रण बिगड़ गया ।जिससे यह सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई ।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोके पर ही एक कि मौत हो गई ।
 घायलो को सड़क पर आ रहे अन्य वाहनों के राहगीरों ने  निकाला ओर हस्पताल तक पहुंचाया था 

रोहतक पी जी आई में इलाज के दौरान 5 घायलो  में से 2 ओर युवको की मौत हो गई ।जिनका पोस्टमार्टम कर
 आज गांव करसोला  में अंतिम संस्कार किया गया ।पूरे गांव में शोक का माहौल  बना हुआ है  आज  पूरा गांव गम में डूबा  हुआ  है 
जब एक साथ गांव के समसान घाट  में 3 शवो का अंतिम संस्कार किया  गया । इस तरह शादी की सारी खुशियां मातम में बदल गई ।






ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.