सिरसा: हरियाणा में इन दिनों तेज बारिश से मौसम सुहाना और ठंडा हो गया है. मौसम विभाग ने दो दिन तक भारी बारिश की चेतावनी दी है. सिरसा में भी भारी बारिश हो रही है, साथ ही ओले भी गिर रहे हैं. सिरसा में तेज बारिश से पारा भी लुढ़क गया है. हाड़ कंपा देने वाली सर्दी ने लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया है. तेज बारिश के चलते कॉलेज, दफ्तर जाने वालों को भी भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. सिरसा की सड़कों पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है. हालांकि बारिश से किसानों के चेहरे खिले हुए हैं.
किसानों के लिए फायदेमंद बारिश: दरअसल, बारिश और धुंध किसानों के लिए काफी फायदेमंद मानी जा रही है. किसानों की गेहूं-सरसों की फसल के लिए बारिश वरदान साबित हो रही है. कृषि विभाग भी इस बारिश से फसलों को फायदा होने की बात कह रहा है. जिससे किसान खुश नजर आ रहे हैं. कृषि विभाग ने बताया कि सिरसा में हो रही बारिश खेतों में खड़ी फसलों के लिए काफी फायदेमंद है. सिरसा के किसानों ने बताया कि इस बारिश से गेहूं-सरसों की फसल को फायदा होगा. पिछले कई दिनों से सिरसा जिला में सुखी ठंड पड़ रही थी. जिससे गेहूं और सरसों की फसल को नुकसान पहुंच रहा था. खासकर सरसों की फसल को काफी नुकसान हो रहा था.
लुढ़क रहा पारा, बढ़ रही ठिठुरन: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. शीतलहर का अलर्ट भी जारी किया गया है. वहीं, बारिश के चलते प्रदूषण में भी गिरावट दर्ज की गई है. किसानों का कहना है कि बारिश से फसलों को काफी फायदा हो रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, हरियाणा के कई जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि तथा तूफान की संभावना भी जताई है. सूबे में हवा की गति 46-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. राज्य में 29 दिसंबर तक बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने ठंड और तूफान का अलर्ट जारी कर दिया है.
ये भी पढ़ें: दूसरे दिन भी हरियाणा में बारिश और तूफान का अलर्ट, 7 जिलों में बिजली गिरने और ओलावृष्टि की चेतावनी
ये भी पढ़ें: जींद में बारिश के साथ पड़े ओले, सफीदों मंडी में भीगा हजारों क्विंटल धान, तापमान में गिरने से ठंड बढ़ी