जींद: हरियाणा में नगर निगम और निकाय संस्थाओं के चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गई है. चुनाव के सवाल पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि नगर निगम और नगर निकाय संस्थाओं के चुनाव पार्टी सिंबल पर लड़ेगी या नहीं. इसका फैसला चुनाव की घोषणा के बाद कौर कमेटी की बैठक में किया जाएगा. पहले ये चुनाव पार्टी सिंबल पर लड़े जाते रहे हैं और इस बार भी ऐसा ही फैसला किया जा सकता है.
मोहन लाल बड़ौली का कांग्रेस पर निशाना: मोहन लाल बड़ौली ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा और पूरी कांग्रेस वर्तमान में बेहोशी की हालत में है. उन्हें किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह करके अपना इलाज करवाना चाहिए. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भर्ती रोको गैंग बनाया हुआ है. जब भी कोई सरकारी भर्ती होती है. वो कोर्ट के माध्यम से भर्ती रुकवाने का प्रयास करते हैं, लेकिन कोर्ट ने इस बात को माना है कि भाजपा की सरकार ने भर्ती पूरी पारदर्शिता से करने का काम किया है. बीजेपी सरकार में बिना पर्ची और बिना खर्ची के योग्यता के आधार नौकरियां दी जा रही है.
50 हजार स्क्रिय सदस्य बनाने का लक्ष्य: उन्होंने कहा कि हरियाणा में 50 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. अब तक 40 लाख से ज्यादा सदस्य बन चुके हैं. पचास हजार सक्रिय सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. तीस हजार सक्रिय सदस्य बन चुके हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा एक लोकतांत्रिक पार्टी है और लोकतंत्र में उसका पूरा विश्वास है. भाजपा में हर कार्यकर्ता के हित सुरक्षित है और वो निश्चित तौर पर सबसे ऊंचे पायदान पर जा सकता है, जबकि दूसरी पार्टियों में इस प्रकार की व्यवस्था नहीं है.