ETV Bharat / state

कांग्रेस पर बरसी उचाना बीजेपी विधायक प्रेमलता, कहा- कांग्रेस में चरम पर है गुटबाजी - uchana bjp mla premlata

बुधवार को नरवाना पहुंची उचाना बीजेपी विधायक प्रेमलता कांग्रेस पर जमकर बरसी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में गुटबाजी चरम पर है और ये क्या चुनाव लड़ेंगे. साथ ही उन्होंने दुष्यंत के उचाना सीट से चुनाव लड़ने पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.

विधायक प्रेमलता
author img

By

Published : Sep 19, 2019, 1:19 PM IST

Updated : Sep 19, 2019, 1:37 PM IST

जींद: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर राजनेताओं की तीखी प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो चुका है. एक दूसरे पर तीखे आरोप और बयानबाजी का ये दौर जल्द समाप्त होता तो नहीं दिख रहा है. अब बयानबाजी के इस मैदान में उचाना से बीजेपी विधायक प्रेमलता भी कूद चुकी हैं.

कांग्रेस में चरम पर है गुटबाजी- प्रेमलता
कांग्रेस को निशाने पर रखते हुए विधायक प्रेमलता ने कहा कि कांग्रेस में गुटबाजी चरम पर हैं. उन्होंने कहा कि तंवर गुट, हुड्डा गुट और किरण चौधरी के गुट की गुटबाजी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. विधायक प्रेमलता ने कहा कि हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी तो खत्म हो नहीं रही है, ये चुनाव क्या लड़ेंगे.

कांग्रेस पर बरसी उचाना विधायक प्रेमलता, देखें वीडियो

'दुष्यंत लड़े तो बीजेपी को फायदा'
जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला के उचाना सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने पर प्रेमलता ने कहा कि दुष्यंत चौटाला दो बार हमारे परिवार से चुनाव हार चुके हैं. उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला ने विधानसभा और लोकसभा चुनाव दोनों हारे, अब अगर दोबारा लड़ेंगे तो हमारे लिए अच्छा रहेगा.

'किरण, तंवर, सुरजेवाला इनकी मीटिंग से रहते हैं गायब'
बीते दिनों हरियाणा कांग्रेस में कई बदलाव किए गए. कुमारी सैलजा को प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम हुड्डा को चुनाव समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. इसको लेकर भी प्रेमलता ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उनकी मीटिंग से किरण चौधरी, अशोक तंवर और सुरजेवाला अभी भी गायब रहते हैं. सिर्फ हुड्डा और सैलजा ही घूमते रहते हैं.

कांग्रेस ने बहुत देर कर दी है- प्रेमलता
उचाना विधायक प्रेमलता ने कहा कि अब कांग्रेस ने बहुत देर कर चुकी है. उन्होंने कहा कि हुड्डा पिछले पांच साल से लगे हुए थे तंवर को हटाने के लिए कई बार उनकी बेईज्जती भी की गई और आखिर में कुमारी सैलजा को अध्यक्ष बना दिया गया.

बता दें कि बीजेपी की उचाना से विधायक प्रेमलता बुधवार को नरवाना पहुंची थी. यहां उन्होंने बूथ पालकों, पन्ना प्रमुखों की बैठक ली. साथ ही उन्हें चुनाव जीतने के लिए टिप्स भी दिए और आह्वान किया कि कार्यकर्ता चुनाव को लेकर तैयार रहें.

जींद: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर राजनेताओं की तीखी प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो चुका है. एक दूसरे पर तीखे आरोप और बयानबाजी का ये दौर जल्द समाप्त होता तो नहीं दिख रहा है. अब बयानबाजी के इस मैदान में उचाना से बीजेपी विधायक प्रेमलता भी कूद चुकी हैं.

कांग्रेस में चरम पर है गुटबाजी- प्रेमलता
कांग्रेस को निशाने पर रखते हुए विधायक प्रेमलता ने कहा कि कांग्रेस में गुटबाजी चरम पर हैं. उन्होंने कहा कि तंवर गुट, हुड्डा गुट और किरण चौधरी के गुट की गुटबाजी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. विधायक प्रेमलता ने कहा कि हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी तो खत्म हो नहीं रही है, ये चुनाव क्या लड़ेंगे.

कांग्रेस पर बरसी उचाना विधायक प्रेमलता, देखें वीडियो

'दुष्यंत लड़े तो बीजेपी को फायदा'
जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला के उचाना सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने पर प्रेमलता ने कहा कि दुष्यंत चौटाला दो बार हमारे परिवार से चुनाव हार चुके हैं. उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला ने विधानसभा और लोकसभा चुनाव दोनों हारे, अब अगर दोबारा लड़ेंगे तो हमारे लिए अच्छा रहेगा.

'किरण, तंवर, सुरजेवाला इनकी मीटिंग से रहते हैं गायब'
बीते दिनों हरियाणा कांग्रेस में कई बदलाव किए गए. कुमारी सैलजा को प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम हुड्डा को चुनाव समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. इसको लेकर भी प्रेमलता ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उनकी मीटिंग से किरण चौधरी, अशोक तंवर और सुरजेवाला अभी भी गायब रहते हैं. सिर्फ हुड्डा और सैलजा ही घूमते रहते हैं.

कांग्रेस ने बहुत देर कर दी है- प्रेमलता
उचाना विधायक प्रेमलता ने कहा कि अब कांग्रेस ने बहुत देर कर चुकी है. उन्होंने कहा कि हुड्डा पिछले पांच साल से लगे हुए थे तंवर को हटाने के लिए कई बार उनकी बेईज्जती भी की गई और आखिर में कुमारी सैलजा को अध्यक्ष बना दिया गया.

बता दें कि बीजेपी की उचाना से विधायक प्रेमलता बुधवार को नरवाना पहुंची थी. यहां उन्होंने बूथ पालकों, पन्ना प्रमुखों की बैठक ली. साथ ही उन्हें चुनाव जीतने के लिए टिप्स भी दिए और आह्वान किया कि कार्यकर्ता चुनाव को लेकर तैयार रहें.

Intro:नरवाना से गुलशन चावला की रिपोर्ट 


'हैडलाइन :-  कांग्रेस में नहीं खत्म हो रही गुटबाजी
 --- दो बार हार  चुका  है दुष्यंत चौटाला हमारे परिवार से 

एंकर :- कांग्रेस में गुटबाजी चरम सीमा पर है हुड्डा गुट , तंवर गुट, किरण चौधरी गुट है इनकी गुटबाजी ही खत्म नही हो रही तो चुनाव क्या लड़ेंगे ,  ये शब्द बीजेपी नेत्री प्रेम लता ने पत्रकारों से बात चीत में कही     उन्होंने कहा बीजेपी को  राजनीति में कोई फर्क नहीं पड़ेगा, 


वीओ   भाजपा की उचाना से  विधायक प्रेमलता ने, गैर राजनीति कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। यहां पहुंचने पर उनका कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। बूथ पालकों, पन्ना प्रमुखों की बैठक में पहुंच कर उनको चुनाव जीत के टिप्स दिए। चुनाव को लेकर तैयार रहने के लिए कार्यकर्ताओं से आह्वान किया। Body:बाईट-----दुष्यंत चौटाला के उचाना से चुनाव लडऩे के बयॉन पर भाजपा विधायक ने कहा कि  दो चुनाव हार चुके है दुष्यंत चौटाला हमारे परिवार से
  विधानसभा चुनाव व , लोकसभा चुनाव लड़ा। दोनों चुनावों में हार का सामना दुष्यंत को करना पड़ा। अब की बार चुनाव हमारे लिए ओर भी अच्छा रहेगा।


बाईट  प्रेम लता  ------  पूर्व सीएम हुुड्डा को चुनाव की कमान सौंपे जाने पर प्रेमलता ने कहा कि उनकी मीटिंग में आज भी गुट बाजी है। किरण, सुरजेवाला, तंवर उनकी मीटिंग में नहीं आ रहे। ये दोनों ही घूमते रहेंगे हुड्डा व शैलजा
बहुत देर अब हो चुकी है। हुड्डा तो पांच साल से लगे हुए थे तंवर को अध्यक्ष पद से हटाने के लिए उनकी बेईज्जती भी की गई जगह, उनको हटा कर कुमारी शैलजा को अध्यक्ष बना दिया।  Conclusion:विपक्ष पर बरसी बीजेपी नेता
Last Updated : Sep 19, 2019, 1:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.