जींद: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर राजनेताओं की तीखी प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो चुका है. एक दूसरे पर तीखे आरोप और बयानबाजी का ये दौर जल्द समाप्त होता तो नहीं दिख रहा है. अब बयानबाजी के इस मैदान में उचाना से बीजेपी विधायक प्रेमलता भी कूद चुकी हैं.
कांग्रेस में चरम पर है गुटबाजी- प्रेमलता
कांग्रेस को निशाने पर रखते हुए विधायक प्रेमलता ने कहा कि कांग्रेस में गुटबाजी चरम पर हैं. उन्होंने कहा कि तंवर गुट, हुड्डा गुट और किरण चौधरी के गुट की गुटबाजी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. विधायक प्रेमलता ने कहा कि हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी तो खत्म हो नहीं रही है, ये चुनाव क्या लड़ेंगे.
'दुष्यंत लड़े तो बीजेपी को फायदा'
जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला के उचाना सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने पर प्रेमलता ने कहा कि दुष्यंत चौटाला दो बार हमारे परिवार से चुनाव हार चुके हैं. उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला ने विधानसभा और लोकसभा चुनाव दोनों हारे, अब अगर दोबारा लड़ेंगे तो हमारे लिए अच्छा रहेगा.
'किरण, तंवर, सुरजेवाला इनकी मीटिंग से रहते हैं गायब'
बीते दिनों हरियाणा कांग्रेस में कई बदलाव किए गए. कुमारी सैलजा को प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम हुड्डा को चुनाव समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. इसको लेकर भी प्रेमलता ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उनकी मीटिंग से किरण चौधरी, अशोक तंवर और सुरजेवाला अभी भी गायब रहते हैं. सिर्फ हुड्डा और सैलजा ही घूमते रहते हैं.
कांग्रेस ने बहुत देर कर दी है- प्रेमलता
उचाना विधायक प्रेमलता ने कहा कि अब कांग्रेस ने बहुत देर कर चुकी है. उन्होंने कहा कि हुड्डा पिछले पांच साल से लगे हुए थे तंवर को हटाने के लिए कई बार उनकी बेईज्जती भी की गई और आखिर में कुमारी सैलजा को अध्यक्ष बना दिया गया.
बता दें कि बीजेपी की उचाना से विधायक प्रेमलता बुधवार को नरवाना पहुंची थी. यहां उन्होंने बूथ पालकों, पन्ना प्रमुखों की बैठक ली. साथ ही उन्हें चुनाव जीतने के लिए टिप्स भी दिए और आह्वान किया कि कार्यकर्ता चुनाव को लेकर तैयार रहें.