जींदः जिले के सामान्य अस्पताल की 50 साल पुरानी बिल्डिंग पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है. यहां लगातार जगह-जगह से लैंटर टूटकर नीचे गिर रहे हैं जिसके चलते कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. उसके बावजूद प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है.
जींद के सामान्य अस्पताल की बिल्डिंग काफी पुरानी हो चुकी है. जिसके कारण दीवारों में भी दरारें आ गई हैं तो कहीं पर लैंटर टूट-टूटकर गिर रहा है. ऐसे में किसी भी वक्त कोई बड़ा हादसा हो सकता है. बता दें कि इस सरकारी अस्पताल में रोजाना हजारों की संख्या में मरीज इलाज करवाने के लिए आते हैं. ऐसे में इन मरीजों के साथ कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है. इलाज कराने आए मरीजों का कहना है कि अस्पताल की ये बिल्डिंग पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है. उनका कहना है कि प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है.
वहीं सामान्य अस्पताल के सीएमओ शशि सिंगला का कहना है कि बिल्डिंग लगभग 50 साल पुरानी है, बिल्डिंग के रिपेयर का बजट आया हुआ है. उन्होंने बताया कि प्रशासन को इस बारे में बिल्डिंग रिपेयर को लेकर कई बार रिमाइंडर लिख चुके हैं.