जींद: ट्रैक्टर यात्रा पर निकले इनेलो नेता अभय चौटाला ने कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. दीपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधते हुए अभय चौटाला ने कहा कि दीपेंद्र और उनके पिता भूपेंद्र हुड्डा अपनी सलाह अपने पास रखे. बता दें कि दीपेंद्र हुड्डा ने जींद में कहा था कि इनलो विधायक को इस्तीफा नहीं देना चाहिए, बल्कि सदन में सरकार के खिलाफ वोट देकर सरकार गिरानी चाहिए.
अभय चौटाला ने कहा कि मैंने अपना इस्तीफा हल्के के किसानों के कहने पर भेजा है. उन्होंने कहा कि मेरा इस्तीफा देने के बाद बाकी के विधायकों पर दबाव बनेगा, क्योंकि लोग उनकी गर्दन पकड़ेंगे. अगर बाकी विधायकों ने इस्तीफा नहीं दिया तो उनकी तीन पीढ़ियां पंचायत सदस्य भी नहीं बन पाएंगी.
अभय चौटाला ने कहा कि अगर भूपेंद्र हुड्डा किसानों के हितेषी हैं तो उनको कांग्रेस के हरियाणा में 30 विधायकों का इस्तीफ़ा देकर मेरी तरह किसानों के साथ आना चाहिए. जिसके बाद तो देश की राजनीति में खलबली मच जायेगी. अभय चौटाला ने भूपेंद्र हुड्डा को हरियाणा में बीजेपी का एजेंट बताया.
ये भी पढ़ें- फरवरी के अंत में हो सकते हैं पंचायत चुनाव, सरकार ने निर्वाचन आयोग से की सिफारिश
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर इशारों ही इशारों में निशाना साधते हुए अभय चौटाला ने कहा कि जो लोग मेरे इस्तीफे से खुश हो रहे हैं. उनको ऐसी चूडियां चढ़ा दूंगा. जिससे उनको अहसास हो जाएगा. जो अब तक देवीलाल के नाम की राजनीति करते हैं. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश मैं बिना सुरक्षा में जा रहा हूं, लेकिन कुछ लोग घर में भी बिना सुरक्षा के नहीं जा सकते.