जींद: सोमवार को जींद जिले में कोरोना विस्फोट हुआ है. एक ही दिन में जिले में 15 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 39 हो गई है. जिनमें से 9 एक्टिव मरीज एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी मरीजों को इलाज के लिए आइसोलट कर दिया है.
एक ही परिवार के 9 मरीज
इसकी जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉक्टर मंजीत सिंह ने बताया कि सफीदों में 9 कोरोना एक्टिव मरीज मिले हैं. ये सभी मरीज एक ही परिवार से हैं. उन 9 मरीजों से एक मरीज पानीपत में काम करता था. जिसका पानीपत हर रोज का आना जाना लगा रहता है. बाकी अन्य 6 केसों में एक 10 साल का बच्चा भी शामिल है.
जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 134 हो गई है, जिनमें से 91 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं चार लोग अबतक कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं. 39 कोरोना एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें:-निजी कंपनियों में हरियाणवी युवाओं को 75 प्रतिशत आरक्षण को कैबिनेट की मंजूरी, जानें सभी नियम-कानून
हरियाणा में कोरोना की स्थिति
वहीं बात हरियाणा प्रदेश की करें तो प्रदेश में अबतक 17504 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, इनमें से 13335 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं अबतक 276 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. जिनमें से 11 मरीजों की मौत सोमवार को हुई है. वहीं 60 की हालत नाजुक बनी हुई है. इसके साथ ही रिकवरी रेट भी बढ़कर 76.18 प्रतिशत हो गया है.