झज्जर: आए दिन झज्जर शहर के किसी ना किसी चौक-चौराहे पर पुलिसकर्मी बगैर मास्क लगाए वाहन चालकों के चालान काटते नजर आते हैं, लेकिन खाकी पहने ये पुलिस कर्मी खुद कितनी कानून की पालना करते है इसकी बानगी इसी बात से मिलती है कि झज्जर के ग्वालीशन मार्ग पर एक पुलिस वाला वहां से बगैर मास्क पहने गुजरने वालों के चालान काट रहा था, लेकिन खुद कानून की अवहेलना कर रहा था.
दरअसल, मास्क के नाम पर एक काली पट्टी को मुंह से नीचे पहनकर इस पुलिस कर्मचारी ने सुलगती बीड़ी के साथ वहां से गुजरने वाले कई लोगों के चालान काटे. जब एक गरीब आदमी का पुलिसकर्मी ने चालान काटा तो ये गरीब आदमी गिड़गिड़ाते हुए वहां कुछ ही दूरी पर खड़े मीडिया कर्मियों से सवाल करते हुए नजर आया कि साहब क्या इन पर कोई कानून लागू नहीं है?
ये भी पढ़िए: सीएम मनोहर लाल की दूसरी रिपोर्ट भी आई कोरोना पॉजिटिव, मेदांता में चल रहा है इलाज
बता दें कि सरकार द्वारा पहले ही सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने के लिए जुर्माना निर्धारित किया हुआ है, लेकिन चालान काटने वाला ये पुलिस कर्मचारी ड्यूटी के दौरान ही सुलगती बीड़ी से धुएं के छल्ले उड़ाते हुए नजर आया.