ETV Bharat / state

ओपी धनखड़ का चुटकीला अंदाज, दीपेंद्र हुड्डा को बताया सेटिंग ट्रेन - arvind sharma

अरविंद शर्मा के लिए प्रचार करने पहुंचे ओपी धनखड़ ने विरोधियों को निशाने पर लिया. इस दौरान ओपी धनखड़ का अनोखा अंदाज देखने को मिला.

धनखड़ का चुटकीला अंदाज
author img

By

Published : Apr 30, 2019, 6:03 PM IST

झज्जर: हरियाणा में सभी 10 लोकसभा सीटों पर अपना कब्जा करने के लिए बीजेपी ने चुनावी प्रचार तेज कर दिया है. रोहतक से बीजेपी प्रत्याशी अरविंद शर्मा के पक्ष में वोट मांगने कृषि मंत्री ओपी धनखड़ पहुंचे. इस दौरान उनका चुटकीला अंदाज देखने को मिला.

धनखड़ का चुटकीला अंदाज

जनसभा को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने एक के बाद एक कई चुटकुलों के जरिए विरोधियों पर निशाना साधा. उन्होंने ट्रेन का उदाहरण देते हुए कहा कि दो तरह की ट्रेनें होती हैं. एक वो जो सिर्फ सेटिंग करने का काम करती है और दूसरी वो जो आपको एक जगह से दूसरी जगह पर लेकर जाए.

ओपी धनखड़ ने इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा पर भी निशाना साधा. दीपेंद्र हुड्डा को सेटिंग ट्रेन बताते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में यहां सेटिंग ट्रेन ही चली है.

झज्जर: हरियाणा में सभी 10 लोकसभा सीटों पर अपना कब्जा करने के लिए बीजेपी ने चुनावी प्रचार तेज कर दिया है. रोहतक से बीजेपी प्रत्याशी अरविंद शर्मा के पक्ष में वोट मांगने कृषि मंत्री ओपी धनखड़ पहुंचे. इस दौरान उनका चुटकीला अंदाज देखने को मिला.

धनखड़ का चुटकीला अंदाज

जनसभा को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने एक के बाद एक कई चुटकुलों के जरिए विरोधियों पर निशाना साधा. उन्होंने ट्रेन का उदाहरण देते हुए कहा कि दो तरह की ट्रेनें होती हैं. एक वो जो सिर्फ सेटिंग करने का काम करती है और दूसरी वो जो आपको एक जगह से दूसरी जगह पर लेकर जाए.

ओपी धनखड़ ने इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा पर भी निशाना साधा. दीपेंद्र हुड्डा को सेटिंग ट्रेन बताते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में यहां सेटिंग ट्रेन ही चली है.

चुनावी सभाओं में धनखड़ का चुटकीला अंदाज
: मोदी सरकार को भाती व हरियाणा सरकार को बताया बड़भाती
: लोगों से कहा उस रेल में बैठो जो मंजिल तक पहुंचाए
: भाजपा प्रत्याशी के बादली हलके के गांवों में मांगे वोट
झज्जर,30 अप्रैल
भाजपा प्रत्याशी के लिए अपने पैतृक हलके में हरियाणा के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ का चुटकीला अंदाज देखने को मिला। चुनावी सभाओं में धनखड़ ने अपने चुटकीले अंदाज में केन्द्र की मोदी सरकार को जहां भाती तो वहीं हरियाणा सरकार को बड़भाती की संज्ञा दे डाली। उन्होंने ग्रामीणों से रूबरू होते हुए कहा कि उनके लिए कितनी खुशी की बात है कि किसान व ग्रामीणों के दुख में शरीक होते हुए जहां केन्द्र की मोदी सरकार ने 6 हजार रूपए प्रति साल दिए जाने की पहल की वहीं मोदी सरकार की उसी घोषणा पर अमल करते हुए हरियाणा की खट्टर सरकार ने भी इतनी ही राशि किसानों के खाते में प्रति साल डाले जाने की घोषणा की और उस पर क्रियान्वयन भी शुरू हो चुका है। उन्होंने रेल का उदाहरण देते हुए नेता चुनने की बात कही। उन्होंने कहा कि रेल दो तरह की होती है। एक रेल तो सेंटिंग करती है और दूसरी रेल लोगों को गंतव्य तक पहुंचाती है। धनखड़ के अनुसार विपक्ष का सांसद केवल सेंटिंग कर सकता है,उनका इशारा दीपेन्द्र की तरफ था। धनखड़ ने लोगों से आहवान किया कि वह उस रेल में बैठे जो रेल उन्हें गंतव्य तक पहुंचाती हो। उन्होंने कहा कि केन्द्र व हरियाणा दोनों ही सरकारों ने जनता के काम किए है। उन्होंने लोगों से पूछा कि वह खुद सोचे की यदि मोदी की बजाय पिछले पांच साल मनमोहन सिंह पूर्व प्रधानमंत्री दे दिए जाते तो देश का क्या होता। यह भी सोचने की जरूरत है कि यदि आने वाले पांच साल राहुल गांधी को दे दिए जाए तो देश कहां पहुंच जाएगा। इसी से फैसला हो जाएगा कि देशहित की कौन सोच सकता है।  
स्पीच-ओपी धनखड़
बाइट- धनखड़ 
प्रदीप धनखड़।

Link---------------------------------------------

Download link 
https://wetransfer.com/downloads/6ceeb25cdb6603213313f9f36dc0de1320190430074041/946d17c2bce39d021acf7e951e780b1320190430074041/ca8bc1
8 files 
30 april jhajjar op dhnkhd mntri sapeech-op dhnkhd-2.mp4 
30 april jhajjar op dhnkhd mntri sapeech-op dhnkhd-3.mp4 
30 april jhajjar op dhnkhd mntri sapeech-op dhnkhd-4.mp4 
30 april jhajjar op dhnkhd mntri -1.mp4 
30 april jhajjar op dhnkhd mntri byte-op dhnkhd.mp4 
+ 3 more


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.