झज्जर: हरियाणा में सभी 10 लोकसभा सीटों पर अपना कब्जा करने के लिए बीजेपी ने चुनावी प्रचार तेज कर दिया है. रोहतक से बीजेपी प्रत्याशी अरविंद शर्मा के पक्ष में वोट मांगने कृषि मंत्री ओपी धनखड़ पहुंचे. इस दौरान उनका चुटकीला अंदाज देखने को मिला.
जनसभा को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने एक के बाद एक कई चुटकुलों के जरिए विरोधियों पर निशाना साधा. उन्होंने ट्रेन का उदाहरण देते हुए कहा कि दो तरह की ट्रेनें होती हैं. एक वो जो सिर्फ सेटिंग करने का काम करती है और दूसरी वो जो आपको एक जगह से दूसरी जगह पर लेकर जाए.
ओपी धनखड़ ने इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा पर भी निशाना साधा. दीपेंद्र हुड्डा को सेटिंग ट्रेन बताते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में यहां सेटिंग ट्रेन ही चली है.