ETV Bharat / state

झज्जर में बदमाशों ने लूटा 5 किलो सोना, फिल्मी अंदाज में दिया वारदात को अंजाम - बहादुरगढ़

लुटेरों ने हिसार के तीन व्यापारियों से 5 किलो सोना, साढ़े 21 लाख रुपये नगद, i20 कार और मोबाइल फोन लूट लिए. वारदात को अंजाम देते ही सभी आरोपी मौके से फरार हो गए

हाईवे
author img

By

Published : Feb 27, 2019, 6:17 PM IST

झज्जर: बहादुरगढ़ में बेखौफ बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अज्ञात लुटेरों में हिसार के तीन व्यापारियों से 5 किलो सोना, साढ़े 21 लाख रुपये नगद, i20 कार और मोबाइल फोन लूट लिए. वारदात को अंजाम देते ही सभी आरोपी मौके से फरार हो गए.

जानकारी के मुताबिक, घटना देर शाम बहादुरगढ़ बाईपास पर कैंटेबिल फैक्ट्री के पास हुई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित व्यापारियों के बयान के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी.

लाडवा निवासी राजकुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वो अपने दो अन्य साथियों के साथ अपनी i10 गाड़ी में सवार होकर दिल्ली से निकला था. जब वो बहादुरगढ़ बाईपास पर केंटाबेल फैक्ट्री के पास पहुंचे तो पीछे से एक सफारी गाड़ी ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी और इतने में ही सफारी गाड़ी के पीछे से इनोवा गाड़ी में सवार होकर कुछ बदमाश आ गए. जिस दौरान सभी आपस में झगड़ा कर रहे थे. तभी इनोवा सवार एक बदमाश उनकी गाड़ी लेकर फरार हो गया.

undefined

पीडित ने बताया कि गाड़ी के अंदर 21 लाख 60 हजार रुपये, 5 किलो सोना और मोबाइल फोन मौजूद थे. वारदात को अंजाम देते हैं सभी आरोपी अपनी-अपनी गाड़ियों में बैठकर फरार हो गए.

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित महावीर के बयान पर एफआईआर दर्ज कर अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी, लेकिन अब तक सभी आरोपी फरार हैं. वहीं पुलिस के आला अधिकारी भी इस मामले में फिलहाल कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.

झज्जर: बहादुरगढ़ में बेखौफ बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अज्ञात लुटेरों में हिसार के तीन व्यापारियों से 5 किलो सोना, साढ़े 21 लाख रुपये नगद, i20 कार और मोबाइल फोन लूट लिए. वारदात को अंजाम देते ही सभी आरोपी मौके से फरार हो गए.

जानकारी के मुताबिक, घटना देर शाम बहादुरगढ़ बाईपास पर कैंटेबिल फैक्ट्री के पास हुई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित व्यापारियों के बयान के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी.

लाडवा निवासी राजकुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वो अपने दो अन्य साथियों के साथ अपनी i10 गाड़ी में सवार होकर दिल्ली से निकला था. जब वो बहादुरगढ़ बाईपास पर केंटाबेल फैक्ट्री के पास पहुंचे तो पीछे से एक सफारी गाड़ी ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी और इतने में ही सफारी गाड़ी के पीछे से इनोवा गाड़ी में सवार होकर कुछ बदमाश आ गए. जिस दौरान सभी आपस में झगड़ा कर रहे थे. तभी इनोवा सवार एक बदमाश उनकी गाड़ी लेकर फरार हो गया.

undefined

पीडित ने बताया कि गाड़ी के अंदर 21 लाख 60 हजार रुपये, 5 किलो सोना और मोबाइल फोन मौजूद थे. वारदात को अंजाम देते हैं सभी आरोपी अपनी-अपनी गाड़ियों में बैठकर फरार हो गए.

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित महावीर के बयान पर एफआईआर दर्ज कर अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी, लेकिन अब तक सभी आरोपी फरार हैं. वहीं पुलिस के आला अधिकारी भी इस मामले में फिलहाल कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.

बहादुरगढ़ में हुई बड़ी लूट की वारदात।
हिसार के व्यापारियों से 5 किलो सोना, साढ़े 21 लाख रुपये नकद , आई -10 कार और मोबाईल फोन लुटे।
पहले कार में सफारी गाड़ी से मारी टक्कर, फिर किया झगड़ा।
पीछे से आई इनोवा गाड़ी में बैठे युवक आई-10 कार लेकर फरार।
गाड़ी में ही मौजूद था सामान।
हिसार के 3 व्यापारी गाड़ी में सवार होकर दिल्ली से लौट रहे थे वापस।
बहादुरगढ़ बाईपास पर केंटाबेल फैक्ट्री के पास देर रात की घटना।
पुलिस में पीड़ितों के बयान के आधार किया मामला दर्ज।
आरोपी अब तक फरार, फिलहार पुलिस कुछ भी बोलने को नही तैयार।

एंकर:-
बहादुरगढ़ में बेखौफ बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। अज्ञात लुटेरों में हिसार के तीन व्यापारियों से 5 किलो सोना, साढे 21 लाख रुपये नगद, i20 कार और मोबाइल फोन लूट लिए। वारदात को अंजाम देते ही सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना देर शाम बहादुरगढ़ बाईपास पर कैंटेबिल फैक्ट्री के पास हुई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित व्यापारियों के बयान के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी। लाडवा निवासी राजकुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने दो अन्य साथियों के साथ अपनी i10 गाड़ी में सवार होकर दिल्ली से निकला था। जब वह बहादुरगढ़ बाईपास पर केंटाबेल फैक्ट्री के पास पहुंचे तो पीछे से एक सफारी गाड़ी ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी। और इतने में ही सफारी गाड़ी के पीछे से इनोवा गाड़ी में सवार होकर कुछ बदमाश आ गए। जिस दौरान सभी आपस में झगड़ा कर रहे थे। तभी इनोवा सवार एक बदमाश उनकी गाड़ी लेकर फरार हो गया। गाड़ी के अंदर 21 लाख 60 हजार रुपये, 5 किलो सोना और मोबाइल फोन मौजूद थे। वारदात को अंजाम देते हैं सभी आरोपी अपनी अपनी गाड़ियों में बैठकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित महावीर के बयान पर एफ आई आर दर्ज कर अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। लेकिन अब तक सभी आरोपी फरार हैं। पुलिस के आला अधिकारी भी इस मामले में फिलहाल कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।
प्रदीप धनखड़ 
बहादुरगढ़।

Link------------------------------------

-- 
Pradeep Dhankhar
Journalist
Bahadurgarh
M-09541247005

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.