ETV Bharat / state

सड़कों पर उतरी जेजेपी, कहा- फायदे के लिए आधे-अधूरे केएमपी का करवाया उद्घाटन

बारिश के बाद सड़कों के हाल देखकर जेजेपी सड़क पर उतर गई है और सरकार के खिलाफ केएमपी टोल पर प्रदर्शन किया और केएमपी पल लगा टोल हटाने की मांग की. इस दौरान टोल कर्मचारियों के साथ जेजेपी नेताओं की कहासुनी भी हुई.

सड़कों पर उतरी जेजेपी
author img

By

Published : Jul 21, 2019, 10:35 PM IST

झज्जर: कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस हाईवे एक बार फिर सुर्खियों में है. मॉनसून की पहली झलक ने ही केएमपी के निर्माण की पोल खोल कर रख दी है. केएमपी पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं. सड़क किनारे लगी ग्रिल टूट चुकी है. इसी वजह से कई हादसे भी हो चूके हैं.

जेजेपी नेताओं के साथ टोल कर्मियों की कहासुनी
बारिश के बाद सड़कों के हाल देखकर जेजेपी सड़क पर उतर गई है और सरकार के खिलाफ केएमपी टोल पर प्रदर्शन किया और केएमपी पल लगा टोल हटाने की मांग की. इस दौरान टोल कर्मचारियों के साथ जेजेपी नेताओं की कहासुनी भी हुई.

क्लिक कर देखें वीडियो

बीजेपी ने राजनीतिक फायदे के लिए करवाया उद्घाटन
इस दौरान जेजेपी हलका अध्यक्ष संजय दलाल ने कहा कि बीजेपी ने राजनीतिक फायदे के लिए प्रधानमंत्री से आधे-अधूरे केएमपी का उद्घाटन करवाया. जिसका खामियाजा लोगों को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा.

गड्ढों को ठीक कराने की कही बात
वहीं जेजेपी के रोष को देखते हुए टोल मैनेजर ने पांच दिन में गड्ढों को ठीक कराने की बात कही है.

झज्जर: कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस हाईवे एक बार फिर सुर्खियों में है. मॉनसून की पहली झलक ने ही केएमपी के निर्माण की पोल खोल कर रख दी है. केएमपी पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं. सड़क किनारे लगी ग्रिल टूट चुकी है. इसी वजह से कई हादसे भी हो चूके हैं.

जेजेपी नेताओं के साथ टोल कर्मियों की कहासुनी
बारिश के बाद सड़कों के हाल देखकर जेजेपी सड़क पर उतर गई है और सरकार के खिलाफ केएमपी टोल पर प्रदर्शन किया और केएमपी पल लगा टोल हटाने की मांग की. इस दौरान टोल कर्मचारियों के साथ जेजेपी नेताओं की कहासुनी भी हुई.

क्लिक कर देखें वीडियो

बीजेपी ने राजनीतिक फायदे के लिए करवाया उद्घाटन
इस दौरान जेजेपी हलका अध्यक्ष संजय दलाल ने कहा कि बीजेपी ने राजनीतिक फायदे के लिए प्रधानमंत्री से आधे-अधूरे केएमपी का उद्घाटन करवाया. जिसका खामियाजा लोगों को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा.

गड्ढों को ठीक कराने की कही बात
वहीं जेजेपी के रोष को देखते हुए टोल मैनेजर ने पांच दिन में गड्ढों को ठीक कराने की बात कही है.

Intro:जननायक जनता पार्टी ने केएमपी टोल पर किया प्रदर्शन।
केएमपी पर गड्ढे, लाइट और ग्रिल नही होने के विरोध में किया प्रदर्शन।
केएमपी को टोल फ्री करने की हुई मांग।
टोल मैनेजर ने गड्ढे भरने और ग्रिल लगाने के लिए मांगा 5 दिन का समय।
जजपा ने 7 दिन में सड़क ठीक नही करने पर टोल हटाने की दी चेतावनी।
मानसून की पहली झलक में ही केएमपी पर कई जगह धंस चुकी है सड़क।Body:कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रैस हाईवे एक बार फिर सुर्खियों में हैं। मानसून की पहली झलक ने ही केएमपी के निर्माण की पोल खोल कर रख दी है। केएमपी पर जगह जगह गड्डे बन गये हैं।सड़क किनारे लगी ग्रिल टूट चुकी हैं । जगह जगह अवैध कट बने हुये हैं। इन्ही वजहों से सैंकड़ो हादसे केएमपी पर हुये हैं और लोगों की जान भी गई है। मानसून की पहली बारिस के बाद बने हालातों के विरोध में जननायक जनता पार्टी सड़क पर उतर आई है। जजपा कार्यकर्ताओं ने हल्काअध्यक्ष संजय दलाल की अगुवाई में केएमपी टोल पर प्रर्दशन किया। केएमपी पर लगा टोल हटाने की मांग की और टोल कर्मचारियों के साथ जमकर कहासुनी भी की गई। संजय दलाल का कहना है कि केएमपी का काम पूरा नही हुआ है। जगह जगह गड्डे बने हुये हैं। ना तो सड़क का लेवल ठीक है और ना ही सड़क किनारे ग्रिल लगी हुई है। संजय दलाल ने कहा कि भाजपा ने राजनीतिक फायदे के लिये प्रधानमंत्री से आधे अधूरे केएमपी का उद्घाटन करवाया था जिसका खामियाजा अब लोगों को अपनी जान देकर चुकाना पड़ रहा है। जजपा कार्यकर्ताओं के गुस्से को देखते हुये टोल मैनेजर हिमांषु षर्मा ने पांच दिन में गड्डे भरकर सड़क ठीक कराने की बात कही है। जिस पर जजपा नेताओं ने टोलकर्मियों को अगले रविवार तक का समय सड़क ठीक करने के लिये दिया है। लेकिन अगर तब तक केएमपी की सड़क ठीक नही हुई तो जजपा नेता केएमपी को जबरदस्ती टोल फ्री कर देंगे।
बाईट संजय दलाल जजपा नेता और हिमांषु षर्मा टोल मैनेजर।
प्रदीप धनखड़
बहादुरगढ़।Conclusion:जजपा कार्यकर्ताओं के गुस्से को देखते हुये टोल मैनेजर हिमांषु षर्मा ने पांच दिन में गड्डे भरकर सड़क ठीक कराने की बात कही है। जिस पर जजपा नेताओं ने टोलकर्मियों को अगले रविवार तक का समय सड़क ठीक करने के लिये दिया है। लेकिन अगर तब तक केएमपी की सड़क ठीक नही हुई तो जजपा नेता केएमपी को जबरदस्ती टोल फ्री कर देंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.