झज्जर: कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस हाईवे एक बार फिर सुर्खियों में है. मॉनसून की पहली झलक ने ही केएमपी के निर्माण की पोल खोल कर रख दी है. केएमपी पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं. सड़क किनारे लगी ग्रिल टूट चुकी है. इसी वजह से कई हादसे भी हो चूके हैं.
जेजेपी नेताओं के साथ टोल कर्मियों की कहासुनी
बारिश के बाद सड़कों के हाल देखकर जेजेपी सड़क पर उतर गई है और सरकार के खिलाफ केएमपी टोल पर प्रदर्शन किया और केएमपी पल लगा टोल हटाने की मांग की. इस दौरान टोल कर्मचारियों के साथ जेजेपी नेताओं की कहासुनी भी हुई.
बीजेपी ने राजनीतिक फायदे के लिए करवाया उद्घाटन
इस दौरान जेजेपी हलका अध्यक्ष संजय दलाल ने कहा कि बीजेपी ने राजनीतिक फायदे के लिए प्रधानमंत्री से आधे-अधूरे केएमपी का उद्घाटन करवाया. जिसका खामियाजा लोगों को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा.
गड्ढों को ठीक कराने की कही बात
वहीं जेजेपी के रोष को देखते हुए टोल मैनेजर ने पांच दिन में गड्ढों को ठीक कराने की बात कही है.