झज्जर: हैदराबाद गैंगरेप और मर्डर केस के चारों आरोपियों को पुलिस ने ढेर कर दिया है. पुलिस चारों आरोपियों को सीन रीक्रिएट करने के लिए लेकर गई थी. इस दौरान आरोपियों ने धुंध का फायदा उठाकर भागने की कोशिश की, जिसके बाद हैदराबाद पुलिस ने चारों का एनकाउंटर कर दिया.
एनकाउंटर से पहले झज्जर में छात्राओं का प्रदर्शन
वहीं एनकाउंटर की खबर से पहले हरियाणा के झज्जर जिले में स्कूली छात्राओं ने आरोपियों को जल्द फांसी देने की मांग की. अपने हाथों में बैनर और पोस्टर लिए छात्राओं ने घटना पर दुख जताते हुए जल्द से जल्द आरोपियों को फांसी देने की मांग की. छात्राओं ने कहा कि जबतक रेप के आरोपियों को फांसी की सजा नहीं सुनाई जाएगी, तबतक देश में इसी तरह की घटनाएं होती रहेंगी. छात्राओं ने कहा कि लोगों के मन में डर पैदा करने के लिए सख्त कानून होना बेहद जरूरी है.
ये भी पढ़िए: गीता जयंती कार्यक्रमों के लिए मुख्य अतिथियों की सूची जारी, पढ़ें पूरी खबर
स्कूली छात्राओं ने झज्जर सिटी थाने के सामने जमकर की नारेबाजी की. इस दौरान छात्राओं ने सिर पर काली पट्टी बांधकर आक्रोश जताया.
महिला डॉक्टर के साथ दरिंदों ने की थी हैवानियत
बता दें कि हैदराबाद में महिला डॉक्टर की स्कूटी पंक्चर हो गई थी. जब वो स्कूटी पार्क कर रही थी, तभी चारों दरिंदों ने हैवानियत की वारदात को अंजाम देने के बारे में सोच लिया था. इसके बाद चारों आरोपियों ने डॉक्टर के साथ दरिंदगी की और गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद रेप पीड़िता के शव को जला दिया गया था.