झज्जरः बहादुरगढ़ शहर के ड्रीम प्रोजेक्ट को जल्द पूरा करने के लिए आखिरकार नगर परिषद प्रशासन सक्रिय हो गया है. वेस्ट जुआ ड्रेन को पक्की कर दोनों तरफ सड़क बनाने का काम चल रहा है, लेकिन सड़क बनाने के रास्ते में लोगों के अवैध कब्जे रोड़ा बने हुए थे.
नगर परिषद के कई बार नोटिस देने के बावजूद लोगों ने अपना कब्जा नहीं हटाया. अब नगर परिषद प्रशासन ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में विवेकानन्द नगर के साथ-साथ करीब 36 अवैध कब्जे ध्वस्त कर दिए हैं.
नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी विजयपाल ने बताया कि वेस्ट जुआ ड्रेन प्रोजेक्ट को जल्द पूरा करने के लिये पहले नोटिस दिए गए थे, लेकिन जब लोगों ने खुद कब्जा नहीं हटाया तो अब जेसीबी की मदद से पुलिस की मौजूदगी में कब्जे हटाए गए हैं.
बता दें कि वेस्ट जुआ ड्रेन शहर के बीचों-बीच से गुजरती है. 100 फुट चौड़ी ड्रेन पर करीब 30 फुट तक कब्जे थे. बीच का रास्ता निकालते हुए प्रशासन ने 100 फीट की ड्रेन को 80 फीट में बनाने का फैसला किया था, लेकिन इस 80 फीट के दायरे में भी काफी अवैध कब्जाधारी थे, जिन्हें अब हटाया गया है.