ETV Bharat / state

झज्जर: वेस्ट जुआ ड्रेन को पूरा करने के लिए हटाए गए 36 अवैध कब्जे

नगर परिषद के कई बार नोटिस देने के बावजूद लोगों ने अपना कब्जा नहीं हटाया. अब नगर परिषद प्रशासन ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में विवेकानन्द नगर के साथ-साथ करीब 36 अवैध कब्जे ध्वस्त कर दिये हैं.

author img

By

Published : Jun 26, 2019, 4:24 PM IST

वेस्ट जुआ ड्रेन को पूरा करने के लिए हटाए गए 36 अवैध कब्जे

झज्जरः बहादुरगढ़ शहर के ड्रीम प्रोजेक्ट को जल्द पूरा करने के लिए आखिरकार नगर परिषद प्रशासन सक्रिय हो गया है. वेस्ट जुआ ड्रेन को पक्की कर दोनों तरफ सड़क बनाने का काम चल रहा है, लेकिन सड़क बनाने के रास्ते में लोगों के अवैध कब्जे रोड़ा बने हुए थे.

नगर परिषद के कई बार नोटिस देने के बावजूद लोगों ने अपना कब्जा नहीं हटाया. अब नगर परिषद प्रशासन ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में विवेकानन्द नगर के साथ-साथ करीब 36 अवैध कब्जे ध्वस्त कर दिए हैं.

वेस्ट जुआ ड्रेन को पूरा करने के लिए हटाए गए 36 अवैध कब्जे

नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी विजयपाल ने बताया कि वेस्ट जुआ ड्रेन प्रोजेक्ट को जल्द पूरा करने के लिये पहले नोटिस दिए गए थे, लेकिन जब लोगों ने खुद कब्जा नहीं हटाया तो अब जेसीबी की मदद से पुलिस की मौजूदगी में कब्जे हटाए गए हैं.

बता दें कि वेस्ट जुआ ड्रेन शहर के बीचों-बीच से गुजरती है. 100 फुट चौड़ी ड्रेन पर करीब 30 फुट तक कब्जे थे. बीच का रास्ता निकालते हुए प्रशासन ने 100 फीट की ड्रेन को 80 फीट में बनाने का फैसला किया था, लेकिन इस 80 फीट के दायरे में भी काफी अवैध कब्जाधारी थे, जिन्हें अब हटाया गया है.

झज्जरः बहादुरगढ़ शहर के ड्रीम प्रोजेक्ट को जल्द पूरा करने के लिए आखिरकार नगर परिषद प्रशासन सक्रिय हो गया है. वेस्ट जुआ ड्रेन को पक्की कर दोनों तरफ सड़क बनाने का काम चल रहा है, लेकिन सड़क बनाने के रास्ते में लोगों के अवैध कब्जे रोड़ा बने हुए थे.

नगर परिषद के कई बार नोटिस देने के बावजूद लोगों ने अपना कब्जा नहीं हटाया. अब नगर परिषद प्रशासन ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में विवेकानन्द नगर के साथ-साथ करीब 36 अवैध कब्जे ध्वस्त कर दिए हैं.

वेस्ट जुआ ड्रेन को पूरा करने के लिए हटाए गए 36 अवैध कब्जे

नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी विजयपाल ने बताया कि वेस्ट जुआ ड्रेन प्रोजेक्ट को जल्द पूरा करने के लिये पहले नोटिस दिए गए थे, लेकिन जब लोगों ने खुद कब्जा नहीं हटाया तो अब जेसीबी की मदद से पुलिस की मौजूदगी में कब्जे हटाए गए हैं.

बता दें कि वेस्ट जुआ ड्रेन शहर के बीचों-बीच से गुजरती है. 100 फुट चौड़ी ड्रेन पर करीब 30 फुट तक कब्जे थे. बीच का रास्ता निकालते हुए प्रशासन ने 100 फीट की ड्रेन को 80 फीट में बनाने का फैसला किया था, लेकिन इस 80 फीट के दायरे में भी काफी अवैध कब्जाधारी थे, जिन्हें अब हटाया गया है.

---------- Forwarded message ---------
From: Pradeep Dhankhar <pradeepdhankhar.press@gmail.com>
Date: Wed, 26 Jun 2019
Subject: News 2 from jhajjar
To: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>, ETV HARYANA <haryanadesk@etvbharat.com>, <haryanadesk@gmail.com>


बहादुरगढ़ शहर के ड्रीम प्रोजेक्ट को जल्द पूरा करने के लिये आखिरकार नगर परिशद प्रशासन आज सक्रिय हो गया है। वैस्ट जुआ ड्रेन को पक्की कर दोनों तरफ सड़क बनाने का काम चल रहा है। लेकिन सड़क बनाने के रास्ते में लोगों के अवैध कब्जे रोड़ा बने हुये थे। नगर परिशद ने कई बार नोटिस भी दिये बावजूद इसके लोगों ने अपना कब्जा नही हटाया। अब नगर परिशद प्रशासन ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में विवेकानन्द नगर के साथ साथ करीब 36 अवैध कब्जे धवस्त कर दिये हैं। नगर परिशद के कार्यकारी अधिकारी विजयपाल ने बताया कि वेस्ट जुआ ड्रेन प्रोजैक्ट को जल्द पूरा करने के लिये पहले नोटिस दिये गये थे लेकिन जब लोगों ने खुद कब्जा नही हटाया तो अब जेसीबी की मदद से पुलिस की मौजूदगी में कब्जे हटाये गये हैं। हम आपको बता दें कि वैस्ट जुआ ड्रेन शहर के बीचों बीच से गुजरती है। करीब 100 फुट चौड़ी ड्रेन पर करीब 30 फुट तक कब्जे थे। बीच का रास्ता निकालते हुये प्रशासन ने 100 फुट की ड्रेन को 80 फुट में बनाने का फैसला किया था लेकिन इस 80 फुट के दायरे में भी काफी अवैध कब्जाधारी थे जिन्हे अब हटाया गया है। हालांकि इस बीच हमे ये बात भी याद रखनी होगी कि प्रषासन ने 100 फुट चौड़ी ड्रेन को 80 फुट में समेट  कर करीब 20 फुट चौड़े अवैध कब्जो को अब स्थाई कब्जें में भी बदलवा दिया है।
बाईट विजयपाल कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद।
प्रदीप धनखड़
बहादुरगढ़।

Link-----------------------------
Download link 
https://we.tl/t-yUgQS27tRc
4 items
jua drain action 1.mp4
9.87 MB
jua drain action 2.mp4
11.6 MB
jua drain action 3.mp4
9.32 MB
jua drain action byte vijayapal.mp4
8.64 MB
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.