झज्जर: जिला उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने कहा कि झज्जर जिले में बनाए गए खरीद केंद्रों पर किसानों को ऑन कॉल व एसएमएस के माध्यम से उनकी फसलों की बिक्री के लिए खरीद केंद्रों पर बुलाया जा रहा है. किसानों की गेहूं की फसल को 1925 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जा रहा है.
मंडियों व खरीद केंद्रों पर गेहूं की आवक व खरीद तेज हो गई है और उठान भी नियमित रूप से खरीद एजेंसी द्वारा किया जा रहा है. वहीं सरसों की खरीद प्रक्रिया भी जारी है. कोविड-19 से बचाव के लिए जिले की सभी मंडियों में नियमों का पालन बेहतर ढंग से हो रहा है.
उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने बताया कि बुधवार देर शाम तक झज्जर जिले के खरीद केंद्रों पर 9196 मीट्रिक टन गेहूं और 13500 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हुई है.
किस खरीद केंद्र पर कितनी गेहूं खरीदी गई
- झज्जर अनाज मंडी में 433 मीट्रिक टन
- कबलाना में 583 मीट्रिक टन
- भदाना में 136 मीट्रिक टन
- बादली में 247 मीट्रिक टन
- मुनीमपुर में 487 मीट्रिक टन
- ढाकला में 92 मीट्रिक टन
- अंबोली में 445 मीट्रिक टन
- तूंबाहेड़ी में 98 मीट्रिक टन
- सुबाना में 635 मीट्रिक टन
- पाटौदा में 246 मीट्रिक टन
- बेरी अनाज मंडी में 239 मीट्रिक टन
- डीघल में 25 मीट्रिक टन
- बरहाना में 111 मीट्रिक टन
- शेरिया में 178 मीट्रिक टन
- पलड़ा में 374 मीट्रिक टन
- मातनहेल अनाज मंडी में 194 मीट्रिक टन
- अकहेड़ी मदनपुर में 325 मीट्रिक टन
- बिरहोड़ में 32 मीट्रिक टन
- खानपुर में 565 मीट्रिक टन
- बहादुरगढ़ अनाज मंडी में 136 मीट्रिक टन
- गंगडवा में 247 मीट्रिक टन
- कानौंदा में 334 मीट्रिक टन
- बहादुरगढ़ ऑटो मार्केट सैक्टर 12 में 423 मीट्रिक टन
- आसौदा में 423 मीट्रिक टन
सरसों फसल की खरीद का ब्यौरा देते हुए उपायुक्त ने बताया कि बुधवार देर शाम तक झज्जर जिलो में 4822 किसानों से कुल 13500 मीट्रिक टन की खरीद 4425 रुपये प्रति क्विंटल से हुई है.
किस खरीद केंद्र पर कितने टन सरसों खरीदी गई
- अनाज मंडी झज्जर में अब तक 633 किसानों से 1876 मीट्रिक टन
- बेरी अनाज मंडी में 502 किसानों से 1335 मीट्रिक टन
- ढाकला खरीद केंद्र पर 675 किसानों से 1964 मीट्रिक टन
- मातनहेल में 593 किसानों से 1795 मीट्रिक टन
- बहादुरगढ़ अनाज मंडी में 585 किसानों से 1347 मीट्रिक टन
- लडायन खरीद केंद्र पर 455 किसानों से 1457 मीट्रिक टन
- बिरहोड़ में 433 किसानों से 1331 मीट्रिक टन
- पाटौदा में 322 किसानों से 854 मीट्रिक टन
- बादली में अब तक 624 किसानों से 1541 मीट्रिक टन