झज्जरः गुरुवार को पूर्व मंत्री और झज्जर से विधायक गीता भुक्कल ने रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेसी उम्मीदवार और निवर्तमान सांसद दीपेंद्र हुड्डा के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान विधायक ने दीपेंद्र की जीत का दावा करते हुए विपक्ष पर जमकर भड़ास निकाली.
रोहतक में बना कांग्रेस के पक्ष का माहौल- गीता भुक्कल
विपक्षा पर हमला बोलते हुए गीता भुक्कल ने कहा कि बीजेपी, जेजेपी-आप और इनेलो प्रत्याशियों का यहां कोई मुकाबला नहीं है. उन्होंने कहा कि रोहतक की जनता दीपेंद्र के साथ है क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी की हवा अब खराब हो चुकी है और यहां कांग्रेस के पक्ष में माहौल बना हुआ है.
लगातार चौथी जीत दर्ज करेंगे दीपेंद्र- गीता भुक्कल
दीपेंद्र की लगातार चौथी जीत का दावा किया. उन्होंने कहा की दीपेंद्र इस बार पहली बार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज करेंगे. उन्होंने कहा की दीपेंद्र ने अपने कार्यकाल में रोहतक का नेशनल स्तर का विकास किया है और इसी विकास की बदौलत आज ये क्षेत्र चमक रहा है.
आपको बता दें कि बीजेपी ने रोहतक से अरविंद शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है तो वहीं कांग्रेस ने तीन बार सांसद रहे दीपेंद्र सिंह हुड्डा पर फिर दांव खेला है. बात करें इनेलो की तो यहां से धर्मबीर फौजी को टिकट मिला है. हालांकि कांग्रेसी विधायक गीता भुक्कल बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही कड़ी टक्कर का दावा कर रहीं हैं लेकिन देखना ये होगा कि आखिर क्षेत्रीय पार्टियां रोहतक लोकसभा सीट के समीकरण में कितनी हलचल मचाती हैं.