झज्जर: धान की फसल का उठान नहीं होने की वजह से किसानों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इसके अलावा अभी तक किसानों को बाजरे की फसल की पेमेंट नहीं मिली है.
मंडी आढ़ती चांद पहलवान ने कहा कि हम कई बार किसानों की पेमेंट के बारे में अधिकारियों से बात कर चुके हैं. लेकिन आश्वासन के सिवाय उन्हें कुछ नहीं मिला.
किसानों को पेमेंट नहीं मिलने की वजह से उनमें काफी रोष है. किसानों का कहना है कि ये समय अब दूसरी फसलों के बिजाई का है. अगर वक्त पर उन्हें पेमेंट नहीं मिलेगी तो वो अगली फसल कैसे लगाएंगे.
ये भी पढ़ें- जहरीली शराब से मौत का मामला, पूर्व सांसद ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कहा कि उन्हें अपने बच्चों की स्कूल फीस भी देनी है. इसके इलावा उन्हें खाद और कीटनाशकों का भी इंतजाम करना है. ये सब बिना पेमेंट के नहीं हो सकता. इसलिए किसानों ने सरकार से मांग की है कि उनकी धान और बाजरे की फसल का भुगतान जल्द से जल्द किया जाए.