झज्जर: सयुंक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर झज्जर के किसानों ने आज रेलवे ट्रैक जाम किया. किसानों ने गुड्डा रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया. किसान 12 बजे से शाम 4 बजे तक रेलवे ट्रैक पर बैठे रहे. हालांकि किसानों ने रेलवे ट्रैक जाम के दौरान बिल्कुल शान्ति बनाए रखा. किसी तरह की कोई घटना रेलवे जाम के दौरान नहीं देखी गई. बता दें कि किसान मोर्चे के आह्वान पर किसानों ने रेलवे ट्रैक जाम किया.
रेलवे ट्रैक जाम के दौरान महिलाओं की भागीदारी भी काफी ज्यादा संख्या में रही. इस दौरान महिलाओं ने भी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि सरकार अंधी बहरी हो चुकी है. उनको नहीं पता कि तमाम जो महिलाएं हैं. वो लंबे समय से यहां आंदोलन कर रही हैं. बावजूद इसके सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है.
ये भी पढ़ें:सोनीपत: 4 बजते ही किसानों ने खाली किए रेलवे ट्रैक
जब तक कानून रद्द नहीं होते किसान करते रहेंगे आंदोलन: किसान नेता
वहीं किसान नेता जितेंद्र उर्फ बबला ने कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से रेल रोको अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान किसी तरह की यहां कोई कोताही नहीं बरती जा रही है. शांतिपूर्ण ढंग से किसान रेलवे ट्रैक को जाम करके बैठे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि शरारती तत्वों पर नजर रखी गई है. अगर कोई भी शरारती तत्व किसी तरह की कोई शरारत करता है. तो उसको पकड़ कर प्रशासन के हवाले किया जाएगा. उन्होंने कहा कि किसान जब तक कृषि कानून रद्द नहीं होते ऐसे ही बैठे रहेंगे.
ये भी पढ़ें:सरकार गलतफहमी में ना रहे, जरूरत पड़ी तो खड़ी फसल में आग लगा देंगे- राकेश टिकैत
आज किसान आंदोलन का 85वां दिन है
बता दें कि, किसान आंदोलन का आज 85वां दिन है. कृषि कानूनों के विरोध में आज के दिन किसानों ने पूरे भारत में रेल रोको अभियान की घोषणा की थी. संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर रेल रोको अभियान चला गया था, लेकिन अभी तक इस दौरान कोई अप्रिय घटना होने की खबर नहीं आई है.
ये भी पढ़ें:बिना किसी अप्रिय घटना के खत्म हुआ रेल रोको आंदोलन