झज्जर: रविवार को एसपी राजेश दुग्गल आईपीएस ने कैम्प कार्यालय झज्जर में जिला के विभिन्न थाना, चौकियों, पुलिस लाइन व कार्यालय में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को उनकी उम्दा ड्यूटी पर नकद इनाम देकर प्रोत्साहित किया. इस अवसर पर एसपी श्री राजेश दुग्गल ने वायरस संक्रमण से सुरक्षा के मद्देनजर सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को मास्क व सैनिटाइजर भी वितरित किए.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में लगाई गई धारा-144, राज्य में सबसे ज्यादा मरीज मिल रहे हैं साइबर सिटी
उन्होंने सभी कर्मचारियों को अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा के लिए महामारी संक्रमण के मध्येनजर विशेष सावधानी तथा स्वच्छता रखने के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों व पुलिस के जवानों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कोरोना से किसी भी सूरत में डरना नहीं है, बल्कि सुरक्षा उपाय करके उसे भगाना है.
एसपी ने आगे कहा कि इसके लिए सभी जवानों को शारीरिक रूप से सुदृढ़ व अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को दुरुस्त बनाए रखना होगा. रोग प्रतिरोधक क्षमता को दुरुस्त बनाए रखने के लिए रोजाना एक्सरसाइज के साथ-साथ पौष्टिक भोजन लिया जा सकता है. इसके अतिरिक्त विटामिन सी युक्त फलों का उपयोग भी किया जा सकता है. उन्होंने संक्रमण से बचाव के मध्येनजर मास्क व सैनिटाइजर का उपयोग किए जाने तथा एक दूसरे से उचित शारीरिक दूरी बनाए रखने के निर्देश दिए.
पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम को मध्येनजर रखते हुए झज्जर पुलिस द्वारा आवश्यक सावधानियां रखी जा रही है. संक्रमण को रोकने के मद्देनजर जिला पुलिस के सभी जवानों को मास्क व सैनिटाइजर उपलब्ध करवाए गए हैं.
एसपी राजेश दुग्गल ने बताया कि नाका व अन्य ड्यूटियों पर तैनात पुलिस के जवानों को एक दूसरे से उचित दूरी बनाए रखने तथा ड्यूटी में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों को भी लगातार सैनिटाइज करने बारे आवश्यक दिशा निर्देश किए गए हैं.