जींद: हरियाणा के जींद में सड़क हादसा हो गया. गांव शाहपुर के निकट बीती रात जींद-कैथल मार्ग पर कार तथा श्रद्धालुओं से भरे कैंटर के बीच भिड़ंत हो गई. जिसमें कैंटर पलट गया और उसमें सवार 9-10 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए. जिन्हें प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे दी गई है. गनीमत रही कि दोनों वाहनों की गति तेज नहीं थी. जिसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया. सदर थाना पुलिस भी मामले की जांच कर रही है.
बड़ा हादसा टला: गांव रायसीना करनाल से बीती रात कैंटर में दो दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु कैंटर में सवार होकर मेहंदीपुर बालाजी की धार्मिक यात्रा पर जा रहे थे. जब वे जींद-कैथल मार्ग पर गांव शाहपुर बस अड्डे के निकट पहुंचे, तो सामने से आ रही कार से टक्कर हो गई. जिसके बाद कैंटर अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें कैंटर के चालक सतीश समेत दर्जनभर श्रद्धालु घायल हो गए. कार को नुकसान पहुंचा है.
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस: बताया जाता है कि कार में अकेला चालक ही था. घटना की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. घायल श्रद्धालुओं को नागरिक अस्पताल पहुंचाया. जहां उन्हें प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे दी गई. बताया जाता है कि बस अड्डे पर ब्रेकर होने के चलते दोनों वाहनों की गति कम थी. दूसरे वाहनों की लाइट पड़ने के कारण हादसा हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, सदर थाना प्रभारी डॉ. सुनील ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. कुछ श्रद्धालुओं को चोटें आई हैं. लेकिन किसी को गंभीर चोटें नहीं थी. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: करनाल में जिंदा जला युवक, सोते वक्त रात को बिस्तर में लगी आग
ये भी पढ़ें: अंबाला छावनी बस स्टैंड पर निजी वाहनों से हादसे का खतरा, चेतावनी के बाद भी नहीं मान रहे लोग