करनाल: अमेरिका में अवैध रूप से एंट्री करने वाले लोगों पर अमेरिकी सरकार की ओर से कार्यवाही की जा रही है. जिसके तहत 104 अवैध प्रवासियों का दल हाल ही में अमृतसर डिपोर्ट हुए हैं. इनमें हरियाणा के भी 33 लोग शामिल हैं. इन 33 में से भी 12 लोग कुरुक्षेत्र जिले के रहने वाले हैं. डिपोर्ट हुए कुछ युवकों ने हरियाणा में एजेंट के खिलाफ शिकायत भी दी है. रविवार को भी एक युवक ने थाने में एजेंट के खिलाफ शिकायत दी है.
40 लाख खर्च कर अमेरिका गया था युवक : कुरुक्षेत्र के जोगना खेड़ा गांव के रहने वाले विकास भी डिपोर्ट होकर अपने गांव पहुंचे थे, जो 40 लाख रुपए खर्च करके डंकी रूट के जरिए अमेरिका गए थे. विकास की कुरुक्षेत्र के अमित पंजेटा नाम के एजेंट से 2024 में मोटी रकम पर अमेरिका जाने की बात हुई थी. 28 जुलाई को विकास ने एजेंट को 10 लाख रुपए दिए. एजेंट ने विकास को बताया था कि उसे यूरोप के जरिए अमेरिका भेजा जाएगा. वो अपने साथ $2000 और 500 यूरो साथ लेकर चल पड़ा, 29 जुलाई को उसको चेक गणराज्य और उसके अगले दिन स्पेन भेज दिया गया.
सीधे मेक्सिको जाने की बात हुई थी : इस बीच उसे इसके बाद ब्राजील भेजा गया, जहां पर वो करीब 15 दिन तक होटल में रुका रहा. उस समय भी उससे 67 हजार रुपए ले लिए गए. वो ब्राजील में एयरपोर्ट पर कैंप में रहा. एजेंट ने उसको ब्राजील से मेक्सिको की फ्लाइट नहीं दिलाई. जब उसने एजेंट से कहा कि हमारी ब्राजील से सीधे मेक्सिको जाने की बात हुई थी, इस पर एजेंट ने कहा कि ऐसे ही जाना पड़ेगा, वरना भारत वापस आ जाओ. जिसके चलते उसको जंगलों और समुद्री रास्तों से होते हुए मेक्सिको जाना पड़ा.
एजेंट ने पैसे देने से किया इनकार : विकास ने बताया कि 15 जनवरी को वो मेक्सिको का बॉर्डर क्रॉस करके अमेरिका में एंट्री कर गया था ,इसके बाद उसको कैंप में रखा गया. 2 फरवरी की रात उसे कैंप से निकालकर डिपोर्ट करके भारत भेज दिया गया. तब तक आरोपी एजेंट विकास से पूरे पैसे ले चुका था. वापस इंडिया आने के बाद जब उसने एजेंट से बात की, तब उसने पैसे वापस देने से मना कर दिया. जिसके चलते विकास ने कुरुक्षेत्र पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी. आरोपी के खिलाफ केयूके आदर्श थाना में मामला दर्ज किया गया है. के यू के थाना प्रभारी दिनेश ने बताया कि पुलिस ने इस पर गंभीरता से काम करते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 406 ,420 और इमीग्रेशन एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें : हरियाणा CM की सीधी चेतावनी, डंकी रूट से युवाओं को विदेश भेजने वाले सुधर जाएं, एक्ट ला रही सरकार