ETV Bharat / state

डॉ. मनमोहन सिंह स्मारक विवाद पर अनुराग ठाकुर ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- 'कांग्रेस ने राजनीति में दिखाया हल्कापन' - MP ANURAG THAKUR ON CONGRESS

हिमाचल से बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस हमेशा अपना हल्कापन दिखाती रही है.

Himachal BJP MP Anurag Thakur on Congress
Himachal BJP MP Anurag Thakur on Congress (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 29, 2024, 5:03 PM IST

Updated : Dec 29, 2024, 5:23 PM IST

सिरसा: हरियाणा पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री व हिमाचल के हमीरपुर से बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए जगह मुहैया कराने के विवाद पर भी प्रतिक्रिया दी और कांग्रेस पर निशाना साधा. अनुराग ठाकुर ने कहा कि किसी की मौत पर राजनीति कर कांग्रेस ने अपना हल्कापन दिखाया है. कांग्रेस ने हमेशा दुष्प्रचार कर झूठ की राजनीति की है. सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की कैबिनेट बैठक में पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के स्मारक और ट्रस्ट के लिए जमीन को मंजूरी दी गई है.

कांग्रेस पर जमकर बरसे अनुराग ठाकुर: सांसद अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने ही साल 2013 में किसी भी पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर उनके लिए विशेष जगह पर संस्कार करने के लिए मना किया था. वहीं, उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अपने ही पूर्व पीएम नरसिम्हा राव के संस्कार के लिए दिल्ली में जगह नहीं दी गई थी. उनको आंध्र प्रदेश ले जाना पड़ा था. अनुराग ठाकुर ने गांधी परिवार पर निशाना साधा और कहा कि गांधी परिवार ही 1984 के सिख दंगों के लिए जिम्मेदारी है. कांग्रेस के शासन में तो एक एसआईटी तक नहीं बनी थी. जबकि सारी कार्यवाही मोदी सरकार में शुरू की गई. गांधी और नेहरू परिवार के अलावा, किसी को भी कांग्रेस नहीं देखती.

Himachal BJP MP Anurag Thakur on Congress (Etv Bharat)

ओम प्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि देने पहुंचे बीजेपी सांसद: बता दें कि सांसद अनुराग ठाकुर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि देने उनके आवास स्थान पर पहुंचे थे. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने दिवंगत ओमप्रकाश चौटाला व हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के कई किस्सों को याद किया और कहा कि स्वर्गीय ओमप्रकाश चौटाला ने कई वर्षों तक हरियाणा को अपनी सेवाएं दी और उनका हिमाचल से भी गहरा रिश्ता रहा. वहीं, पंजाब और हरियाणा ने हमेशा ही हिमाचल के बड़े भाई की भूमिका निभाई.

ये भी पढ़ें: मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार निगमबोध घाट पर करवाकर सरकार ने उनका अपमान किया: राहुल

ये भी पढ़ें: 'दिल्ली में खिसक चुकी है AAP की जमीन' भाजपा ने कांग्रेस को 'पॉलिटिक्ल वल्चर' कहा

सिरसा: हरियाणा पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री व हिमाचल के हमीरपुर से बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए जगह मुहैया कराने के विवाद पर भी प्रतिक्रिया दी और कांग्रेस पर निशाना साधा. अनुराग ठाकुर ने कहा कि किसी की मौत पर राजनीति कर कांग्रेस ने अपना हल्कापन दिखाया है. कांग्रेस ने हमेशा दुष्प्रचार कर झूठ की राजनीति की है. सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की कैबिनेट बैठक में पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के स्मारक और ट्रस्ट के लिए जमीन को मंजूरी दी गई है.

कांग्रेस पर जमकर बरसे अनुराग ठाकुर: सांसद अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने ही साल 2013 में किसी भी पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर उनके लिए विशेष जगह पर संस्कार करने के लिए मना किया था. वहीं, उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अपने ही पूर्व पीएम नरसिम्हा राव के संस्कार के लिए दिल्ली में जगह नहीं दी गई थी. उनको आंध्र प्रदेश ले जाना पड़ा था. अनुराग ठाकुर ने गांधी परिवार पर निशाना साधा और कहा कि गांधी परिवार ही 1984 के सिख दंगों के लिए जिम्मेदारी है. कांग्रेस के शासन में तो एक एसआईटी तक नहीं बनी थी. जबकि सारी कार्यवाही मोदी सरकार में शुरू की गई. गांधी और नेहरू परिवार के अलावा, किसी को भी कांग्रेस नहीं देखती.

Himachal BJP MP Anurag Thakur on Congress (Etv Bharat)

ओम प्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि देने पहुंचे बीजेपी सांसद: बता दें कि सांसद अनुराग ठाकुर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि देने उनके आवास स्थान पर पहुंचे थे. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने दिवंगत ओमप्रकाश चौटाला व हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के कई किस्सों को याद किया और कहा कि स्वर्गीय ओमप्रकाश चौटाला ने कई वर्षों तक हरियाणा को अपनी सेवाएं दी और उनका हिमाचल से भी गहरा रिश्ता रहा. वहीं, पंजाब और हरियाणा ने हमेशा ही हिमाचल के बड़े भाई की भूमिका निभाई.

ये भी पढ़ें: मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार निगमबोध घाट पर करवाकर सरकार ने उनका अपमान किया: राहुल

ये भी पढ़ें: 'दिल्ली में खिसक चुकी है AAP की जमीन' भाजपा ने कांग्रेस को 'पॉलिटिक्ल वल्चर' कहा

Last Updated : Dec 29, 2024, 5:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.