ETV Bharat / state

झज्जर: भूख हड़ताल के दौरान किसानों की बिगड़ी हालत, जन आशीर्वाद यात्रा के विरोध की चेतावनी

भूख हड़ताल पर बैठे किसानों ने सीएम खट्टर को चेतावनी दी है कि 25 अगस्त तक उनकी मांगे नहीं मानी गई तो झज्जर में आने वाली जन आशीर्वाद यात्रा को काले झंडे दिखाकर विरोध किया जाएगा.

author img

By

Published : Aug 22, 2019, 9:10 PM IST

भूख हड़ताल के चौथे दिन बिगड़ी किसानों की हालत

झज्जर: झज्जर के बहादुरगढ़ स्थित बामनोली मोड़ पर उतरी बाइपास संघर्ष समिति के आह्वान पर धरना प्रदर्शन की शुरूआत लगभाग 47 दिन पहले की थी. सरकार द्वारा सुनवाई ना करने पर जिसको पिछले सोमवार से आमरण अनशन में बदल दिया गया है. लगातार चार दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे किसानों से सरकार का कोई नुमाइंदा मिलने नहीं आया.

भूख हड़ताल के चौथे दिन बिगड़ी किसानों की हालत

अनशनकारियों की हालत गंभीर
डॉक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ अनशनकारियों की तबीयत ज्यादा गंभीर है. लगातार भूखे रहने की वजह से अनशनकारियों के शरीर में किटोन बढ़ रहा है. जिससे शरीर को काफी हानि होने की संभावना बनी हुई है. डॉक्टर की टीम ने बताया कि बुधवार को एक अनशनकारी को अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था.

खुद सीएम ने की थी घोषणा
वहीं भूख हड़ताल पर बैठे संघर्ष समिति के प्रमुख सतीश छिकारा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस बाइपास के लिए हम लोग आंदोलन कर रहे हैं. उस बाइपास को बनाने की घोषणा खुद सीएम ने की थी.

सीएम को दिखाएंगे काले झंडे
समिति के प्रमुख का कहना है कि वो इस अनशन को किसी आश्वसान से नहीं बल्कि पूर्ण उत्तरी बाइपास की घोषणा पर ही तोड़ेंगे. उन्होंने चेतावनी दी कि 25 अगस्त तक मांगे मान ली गई तो वह जिले में आ रही सीएम जन आशीर्वाद यात्रा का स्वागत करेंगे. अगर ऐसा नहीं होता है तो हम लोग सीएम की यात्रा को काले झंडे दिखाकर विरोध करेंगे.

झज्जर: झज्जर के बहादुरगढ़ स्थित बामनोली मोड़ पर उतरी बाइपास संघर्ष समिति के आह्वान पर धरना प्रदर्शन की शुरूआत लगभाग 47 दिन पहले की थी. सरकार द्वारा सुनवाई ना करने पर जिसको पिछले सोमवार से आमरण अनशन में बदल दिया गया है. लगातार चार दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे किसानों से सरकार का कोई नुमाइंदा मिलने नहीं आया.

भूख हड़ताल के चौथे दिन बिगड़ी किसानों की हालत

अनशनकारियों की हालत गंभीर
डॉक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ अनशनकारियों की तबीयत ज्यादा गंभीर है. लगातार भूखे रहने की वजह से अनशनकारियों के शरीर में किटोन बढ़ रहा है. जिससे शरीर को काफी हानि होने की संभावना बनी हुई है. डॉक्टर की टीम ने बताया कि बुधवार को एक अनशनकारी को अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था.

खुद सीएम ने की थी घोषणा
वहीं भूख हड़ताल पर बैठे संघर्ष समिति के प्रमुख सतीश छिकारा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस बाइपास के लिए हम लोग आंदोलन कर रहे हैं. उस बाइपास को बनाने की घोषणा खुद सीएम ने की थी.

सीएम को दिखाएंगे काले झंडे
समिति के प्रमुख का कहना है कि वो इस अनशन को किसी आश्वसान से नहीं बल्कि पूर्ण उत्तरी बाइपास की घोषणा पर ही तोड़ेंगे. उन्होंने चेतावनी दी कि 25 अगस्त तक मांगे मान ली गई तो वह जिले में आ रही सीएम जन आशीर्वाद यात्रा का स्वागत करेंगे. अगर ऐसा नहीं होता है तो हम लोग सीएम की यात्रा को काले झंडे दिखाकर विरोध करेंगे.

Intro:पूर्ण उतरी बाईपास संघर्ष समिति को लेकर चौथे दिन भी भूख हड़ताल पर किसान।
11 किसान बैठे है आमरण अनशन पर।
अनशन पर बैठे तीन किसानों की बिगड़ी हालात।
जगबीर नाम के किसान को रात में हॉस्पिटल में कराना पड़ा भर्ती।
हड़ताली किसानों के शरीर में इलक्ट्रोराइएड कम और कीटोन की मात्रा बढ़ी।
हड़ताली किसानों को दस्त की भी शिकायत।
डॉक्टरों ने हड़ताल बढ़ने पर हालात खराब होने की जताई आशंका।
प्रशाशन और सरकार का कोई प्रतिनिधि नही पहुंचा किसानों के बीच।
पूर्ण उतरी बाईपास की मांग को लेकर आमरण अनशन पर हैं 11 किसान।
Body:पूर्ण उतरी बाईपास की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे किसानों की तबीयत अब बिगड़ने लगी है। लगातार चार दिन से 11 किसान भूख हड़ताल पर बैठे हैं। भूख हड़ताल पर बैठे चार किसानों को दस्त की शिकायत है। जगबीर नाम के एक किसान को तो तबीयत ज्यादा खराब होने पर रात के समय हॉस्पिटल में भी दाखिल करवाना पड़ा है। दरअसल पूर्ण उत्तरी बाईपास की मांग को लेकर पूर्ण उतरी बाईपास संघर्श समिती ने 47 दिन पहले धरना प्रदर्शन षुरू किया था। इस बीच किसानों की महापंचायत भी हुई। एसडीएम और डीएसपी भी मौके पर आये । मांगपत्र लियागया लेकिन किसानों को कोई आष्वासन नही दिया गया। अब 19 अगस्त से किसानों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है। एहतियात के तौर पर पुलिस के जवान धरना स्थल पर लगाये गये है। डॉक्टर भी समय समय पर आकर अनषनकारियों का स्वास्थ्य जांच रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि लगातार भूखा रहने से किसानों की हालत बिगड़ रही है। इलैक्ट्रोरायड कम हो रहे हैं और शरीर में किटोन बढ रहा है जिससे शरीर को काफी हानि होने की संभावना बनी हुई है। वहीं भूख हड़ताल पर बैठे संघर्श समिती के प्रधान सतीश छिकारा का कहना है कि वो किसी आष्वासन से नही बल्कि पूर्ण उतरी बाईपास की घोशणा पर ही अपना अनशन तोड़ेंगे उससे पहले नही ।उन्होनंे कहा कि 25 अगस्त को मुख्यमंत्री आर्षिवाद यात्रा पर आ रहे हैं । अगर 25 अगस्त तक उनकी मांग मान ली गई तो यात्रा का स्वागत करेंगे नही तो काले झंडे भी दिखाये जायेंगे।
हम आपको ये भी बता दें कि जिस पूर्ण उतरी बाईपास के लिये किसान आन्दोलन कर रहे हैं उसे बनाने की घोशणा मुख्यमंत्री ने ही की थी। उस वक्त बाईपास के लिये जमीन देने में किसानों ने मना कर दिया जिसके कारण अब आसौदा से ड्रेन के साथ साथ उत्तरी बाईपास बनाया जा रहा है। हालांकि किसान उस बाईपास को अधूरा बाईपास बता रहे हैं।
बाईट डॉ और सतीश छिकारा अनषनकारी
प्रदीप धनखड़
बहादुरगढ़। Conclusion:भूख हड़ताल पर बैठे संघर्श समिती के प्रधान सतीश छिकारा का कहना है कि वो किसी आष्वासन से नही बल्कि पूर्ण उतरी बाईपास की घोशणा पर ही अपना अनशन तोड़ेंगे उससे पहले नही ।उन्होनंे कहा कि 25 अगस्त को मुख्यमंत्री आर्षिवाद यात्रा पर आ रहे हैं । अगर 25 अगस्त तक उनकी मांग मान ली गई तो यात्रा का स्वागत करेंगे नही तो काले झंडे भी दिखाये जायेंगे।
हम आपको ये भी बता दें कि जिस पूर्ण उतरी बाईपास के लिये किसान आन्दोलन कर रहे हैं उसे बनाने की घोशणा मुख्यमंत्री ने ही की थी। उस वक्त बाईपास के लिये जमीन देने में किसानों ने मना कर दिया जिसके कारण अब आसौदा से ड्रेन के साथ साथ उत्तरी बाईपास बनाया जा रहा है। हालांकि किसान उस बाईपास को अधूरा बाईपास बता रहे हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.