ETV Bharat / state

हड़ताल पर ब्लोअर बनाने वाली कंपनी के कर्मचारी, इस वजह से 11 दिन से दे रहे हैं धरना - Strike in jhajjar

साथी कर्मचारियों को वापस काम पर रखने की मांग को लेकर हड़ताल पर गए कर्मचारी.कर्मचारियों ने मांगें नहीं मानने के कारण अनिश्चितकाल भूख हड़ताल पर जाने की दी चेतावनी.

धरने पर बैठे कर्मचारी
author img

By

Published : Feb 22, 2019, 11:02 AM IST

Updated : Feb 22, 2019, 11:37 AM IST

झज्जरः बहादुरगढ़ के HSIIDC के सेक्टर 16 में ब्लोअर बनाने वाली कंपनी के सौ से ज्यादा कर्मचारी धरने पर हैं. ये कर्मचारी कंपनी से 11 कर्मचारी साथियों को निकाले जाने के चलते नाराज हैं.

कर्मचारी कम्पनी से निकाले गए कर्मचारियों को वापस लेने की मांग को लेकर पिछले 11 दिन से धरने पर बैठे हैं, लेकिन ना तो कंपनी मालिक और ना ही सरकारी अधिकारी इस ओर कोई ध्यान दे रहे हैं. कंपनी में काम बंद पड़ा है और कर्मचारी कंपनी से कुछ दूरी पर टेंट लगाकर बैठे हुए हैं.

एवरेस्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी कर्मचारियों ने बताया कि उन्होंने अपनी कुछ मूलभूत सुविधाएं बढ़ाने संबंधी मांगों को लेकर एक डिमांड नोटिस कंपनी के मालिकों को दिया था, जिसके बाद कंपनी मालिक ने बिना किसी नोटिस दिए कंपनी के 11 सीनियर कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया.

इससे बाद गुस्साए कर्मचारी सड़क पर उतर आए और उन्होंने धरना देना शुरू कर दिया. उन्होंने कई बार कंपनी के मालिक से इस संबंध में बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन कंपनी मालिक ने उनसे बात करने से भी मना कर दिया.

undefined
धरने पर बैठे कर्मचारी

कर्मचारी नेता सूर्य विजय पांडे ने कहा कि कर्मचारियों ने लेबर ऑफिस में भी कंपनी मालिकों की शिकायत की है, लेकिन उनकी ओर से भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही उनकी मांगे पूरी नहीं हुई, तो वे अनिश्चितकाल तक भूख हड़ताल पर चले जाएंगे.

पढ़ें-पार्षद को बीजेपी ज्वाइन करना पड़ा महंगा, हमलों से परेशान परिजनों ने घायल को लेकर थाने के बाहर की नारेबाजी

झज्जरः बहादुरगढ़ के HSIIDC के सेक्टर 16 में ब्लोअर बनाने वाली कंपनी के सौ से ज्यादा कर्मचारी धरने पर हैं. ये कर्मचारी कंपनी से 11 कर्मचारी साथियों को निकाले जाने के चलते नाराज हैं.

कर्मचारी कम्पनी से निकाले गए कर्मचारियों को वापस लेने की मांग को लेकर पिछले 11 दिन से धरने पर बैठे हैं, लेकिन ना तो कंपनी मालिक और ना ही सरकारी अधिकारी इस ओर कोई ध्यान दे रहे हैं. कंपनी में काम बंद पड़ा है और कर्मचारी कंपनी से कुछ दूरी पर टेंट लगाकर बैठे हुए हैं.

एवरेस्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी कर्मचारियों ने बताया कि उन्होंने अपनी कुछ मूलभूत सुविधाएं बढ़ाने संबंधी मांगों को लेकर एक डिमांड नोटिस कंपनी के मालिकों को दिया था, जिसके बाद कंपनी मालिक ने बिना किसी नोटिस दिए कंपनी के 11 सीनियर कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया.

इससे बाद गुस्साए कर्मचारी सड़क पर उतर आए और उन्होंने धरना देना शुरू कर दिया. उन्होंने कई बार कंपनी के मालिक से इस संबंध में बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन कंपनी मालिक ने उनसे बात करने से भी मना कर दिया.

undefined
धरने पर बैठे कर्मचारी

कर्मचारी नेता सूर्य विजय पांडे ने कहा कि कर्मचारियों ने लेबर ऑफिस में भी कंपनी मालिकों की शिकायत की है, लेकिन उनकी ओर से भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही उनकी मांगे पूरी नहीं हुई, तो वे अनिश्चितकाल तक भूख हड़ताल पर चले जाएंगे.

पढ़ें-पार्षद को बीजेपी ज्वाइन करना पड़ा महंगा, हमलों से परेशान परिजनों ने घायल को लेकर थाने के बाहर की नारेबाजी

ब्लोअर बनाने वाली एवरेस्ट प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी हड़ताल पर।
बहादुरगढ़ के सेक्टर- 16 में कसार गांव के पास स्थित है कम्पनी।
कम्पनी से 11 कर्मचारियों को एक साथ हटाने से गुस्साए कर्मचारी गए हड़ताल पर।
11 दिन से कम्पनी के सभी कर्मचारी देर है धरना।
न तो कम्पनी के मालिक और न ही सरकारी अधिकारी बात सुनने को तैयार।
डिमांड नोटिस देने के कारण कम्पनी ने बाहर किये थे 11 कर्मचारी।
साथी कर्मचारियों को वापस काम पर रखने की मांग को लेकर हड़ताल पर गए कर्मचारी।
कर्मचारियों ने मांगें नहीं मानने के कारण अनिश्चितकाल तक भूख हड़ताल पर जाने की दी चेतावनी।

एंकर:-
बहादुरगढ़ के एचएसआईआईडीसी  के सेक्टर 16 में ब्लोअर बनाने वाली कंपनी के सौ से ज्यादा कर्मचारी कंपनी से 11 कर्मचारी साथियों को निकाले जाने की  के कारण  धरना दे रहे हैं। कर्मचारी कम्पनी से  निकाले गए कर्मचारियों को वापस लेने की मांग को लेकर पिछले 11 दिन से धरने पर बैठे हैं। लेकिन ना तो कंपनी मालिक और ना ही सरकारी अधिकारी इस और कोई ध्यान दे रहे हैं। कंपनी में काम बंद पड़ा है  और  कर्मचारी कंपनी से कुछ दूरी पर टेंट लगाकर बैठे हुए हैं। ब्लोअर बनाने वाली एवरेस्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी कर्मचारियों ने बताया कि उन्होंने अपनी  कुछ मूलभूत  सुविधाएं बढ़ाने  संबंधी मांगों को लेकर  एक  डिमांड  नोटिस  कंपनी के मालिकों को दिया था। जिसके बाद कंपनी मालिक ने  बिना किसी नोटिस दिए कंपनी के 11 सीनियर कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया। जिसके बाद  गुस्साए कर्मचारी सड़क पर उतर आए और उन्होंने धरना देना शुरू कर दिया। कर्मचारी शांति पूर्ण रूप से  कंपनी से कुछ दूरी पर टेंट लगाकर बैठे हुए हैं और कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कई बार  कंपनी के मालिक से इस संबंध में बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन  कंपनी मालिक ने उनसे बात करने से भी मना कर दिया। साथ ही कर्मचारियों ने  लेबर ऑफिस  में भी कंपनी मालिकों की शिकायत की है। लेकिन उनकी ओर से भी अब तक  कोई कार्रवाई  नहीं की गई है। कर्मचारियों ने  चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही उनकी मांगे पूरी नहीं हुई, तो वे  अनिश्चितकाल तक भूख हड़ताल पर चले जाएंगे। लेकिन जब तक उनके साथ ही कर्मचारियों को कंपनी में वापस नहीं रखा जाएगा तब तक वह ऐसे ही  हड़ताल  जारी रखेंगे।
बाइट:- सूर्य विजय पांडे कर्मचारी नेता, संदीप दलाल बरखास्त कर्मचारी।
प्रदीप धनखड़
बहादुरगढ़।

Link----------------------------------
Download link 
https://wetransfer.com/downloads/058a5e3fba5e94a3a2b6bcf24042564120190222035153/6fdfdf780451bfb9cd068203c386c40920190222035153/034f1a
4 files 
factory strike byte Sandeep Dalal Barkhast karamchari.mp4 
factory strike 2.mp4 
factory strike 1.mp4 
factory strike byte Surya Vijay Panday karamchari neta.mp4 


-- 
Pradeep Dhankhar
Journalist
Bahadurgarh
M-09541247005

Last Updated : Feb 22, 2019, 11:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.