झज्जर: भारत सरकार द्वारा झज्जर जिले के नामी पहलवान वीरेंद्र सिंह उर्फ गूंगा पहलवान को पद्मश्री का सम्मान देने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने बधाई दी है. उन्होंने वीरेंद्र पहलवान को बधाई देते हुए कहा कि हमें आपकी प्रतिभा और उपलब्धियों पर गर्व है.
पद्मश्री देने पर सरकार का किया धन्यवाद
झज्जर जिले के होनहार पहलवान ने पिछले डेढ़ दशक से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतकर अपने गांव सासरौली, जिला झज्जर, राज्य और देश का नाम रोशन किया है. धनखड़ ने कहा कि वीरेंद्र पहलवान की डेढ़ दशक की उपलब्धियों को मोदी सरकार ने पहचाना और पद्मश्री का सम्मान दिया. इसके लिए हम भारत सरकार का धन्यवाद करते हैं. धनखड़ ने कहा कि उम्मीद है कि आप आगे भी अपने जिले, राज्य और देश का नाम रोशन करते रहेंगे.
ये भी पढ़ें- 55 वर्षीय पुलिसकर्मी ने फरीदाबाद से वाघा बॉर्डर तक साइकिल से की यात्रा
गौरतलब है कि गूंगा पहलवान के नाम से दुनिया भर में विख्यात वीरेंद्र सिंह ने वर्ष 2005 में मेलबार्न डेफ ओलम्पिक में गोल्ड, 2009 में ब्रांज, वर्ष 2013 में फिर गोल्ड और वर्ष 2017 में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम दुनिया भर में रोशन किया.
2016 में जीत चुके हैं अुर्जन पुरस्कार
गूंगा पहलवान को दुनियाभर में देश का नाम रोशन करने पर मोदी सरकार ने वर्ष 2016 में अुर्जन पुरस्कार, वर्ष 2018 में राष्ट्रीय दिव्यांग पुरस्कार और इस वर्ष पद्मश्री से सम्मानित किया है. गूंगा पहलवान ने इस उपलब्धि पर कहा कि कड़ी मेहनत कर रहा हूं. पद्मश्री मिलने से और ज्यादा कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा मिली है.
इस वर्ष हो रहे डेफ वर्ल्ड चैम्पियनशिप और डेफ ओलम्पिक में मेडल जीतकर देश का नाम फिर से रोशन करूंगा. बीजेपी अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने गूंगा पहलवान को भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी.
ये भी पढ़ें- ये हैं हरियाणा के संतलाल जो सर्दी में सोते हैं बर्फ पर और गर्मी में इन्हें चाहिए 5 रजाई