ETV Bharat / state

बहादुरगढ़ में एक शख्स की गोली मारकर हत्या, हमले में एक गंभीर रूप से घायल - आसौदा गांव गोली मारकर हत्या

बहादुरगढ़ में देर रात 6 बदमाशों ने एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. हमले में एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. पढ़ें पूरी खबर.

A person shot dead in Asauda village of Bahadurgarh
बहादुरगढ़ में एक शख्स की गोली मारकर हत्या, एक गंभीर रूप से घायल
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 2:36 PM IST

झज्जर: बहादुरगढ़ के आसौदा गांव में रंजिश के चलते एक युवक की हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि देर रात दो बाइक पर सवार होकर आए 6 बदमाशो ने दो दोस्तों को गोली मार दी. जिसके बाद रविन्द्र उर्फ धोला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं गुलाब गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद उस अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं मृतक के शव को अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया.

बहादुरगढ़ में एक शख्स की गोली मारकर हत्या, एक गंभीर रूप से घायल

डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि देर रात गोली कांड में मारे गए रविन्द्र के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. उन्होंने बताया कि मृतक और घायल गुलाब पर आपराधिक मामला दर्ज है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं घायल गुलाब को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

ये भी पढ़ें: Exclusive: साहिल वैद ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कैसा था सुशांत संग याराना?

बताया जा रहा है कि 2015 में खेल को लेकर गांव के रस्को और सुरेश पक्ष में कहासुनी हो गई थी. इसी रंजिश में तीन हत्याएं पहले हो चुकी हैं. जबकि चौथी हत्या देर रात कर दी गई. दोनो पक्षों पर हत्या के प्रयास के मुकदमे दर्ज हैं.

झज्जर: बहादुरगढ़ के आसौदा गांव में रंजिश के चलते एक युवक की हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि देर रात दो बाइक पर सवार होकर आए 6 बदमाशो ने दो दोस्तों को गोली मार दी. जिसके बाद रविन्द्र उर्फ धोला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं गुलाब गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद उस अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं मृतक के शव को अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया.

बहादुरगढ़ में एक शख्स की गोली मारकर हत्या, एक गंभीर रूप से घायल

डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि देर रात गोली कांड में मारे गए रविन्द्र के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. उन्होंने बताया कि मृतक और घायल गुलाब पर आपराधिक मामला दर्ज है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं घायल गुलाब को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

ये भी पढ़ें: Exclusive: साहिल वैद ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कैसा था सुशांत संग याराना?

बताया जा रहा है कि 2015 में खेल को लेकर गांव के रस्को और सुरेश पक्ष में कहासुनी हो गई थी. इसी रंजिश में तीन हत्याएं पहले हो चुकी हैं. जबकि चौथी हत्या देर रात कर दी गई. दोनो पक्षों पर हत्या के प्रयास के मुकदमे दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.