हिसार: थाने में अपराधिक मामलों से जुड़ी समस्यायों का समाधान किया जाता है, लेकिन इन दिनों हांसी के महिला थाने में आपको अपने घर की रसोई से खाने की खुशबू आएगी. दरअसल, महिला थाने के स्टाफ की ओर से जरुरतमंदों को भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है.
थाने में ही महिला पुलिस कर्मचारी खाना बनाती है और फिर लोगों में बांटती हैं. महिला थाने का स्टाफ इस संकट की घड़ी में दोहरी जिम्मेदारी का निर्वाह कर रहा है. पुलिसकर्मी पहले तो शेड्यूल के हिसाब से ड्यूटी करती हैं और फिर जरुरतमंदों को भोजन उपलब्ध करवाती हैं. वो भी स्वयं थाने में बनाकर.
महिला थाने में तैनात कोई कर्मचारी अपने घर से आटा लेकर आती है तो कोई घी, चावल, मिर्च और दाल ले आती है. यही नहीं एक पुलिस कर्मचारी के पति को जब इस बारे में पता लगा तो कई किलो नमक, मिर्च, दाल थाने में भेज दी ताकि कोई भूखा ना सोए.
ये भी पढ़िए: #LOCKDOWN से कैसे उभरेंगे हरियाणा के किसान और उद्योग? जानें अर्थशास्त्री की राय
महिला थाने में 45 कर्मचारी तैनात हैं. सभी अपने स्तर पर राशन और अन्य सामग्री दे रहे हैं. जरुरतमंदों को खाने के अलावा शाम को चाय भी बांटी जाती है और कई बार प्रसाद के रूप में हलवा भी दिया जाता है.