हिसार: हरियाणा में आने वाले दिनों में मौसम विभाग ने बारिश होने का अनुमान लगाया है. प्रदेश में 23 और 24 अप्रैल को बारिश की सम्भावना जताई गई है.
मौसम विभाग की माने तो उतर भारत में 23 और 24 अप्रैल को एक बार फिर से पश्चिमी विभोक्ष आएगा. ये पश्चिमी विभोक्ष हिमालय और हिमाचल की तरफ बढेगा, जिसके कारण दो दिन हरियाणा में बारिश हो सकती है. इसी के साथ पड़ोसी राज्य पंजाब में भी हल्की बारिश हो सकती है.
ये भी जानें-CORONA के खिलाफ जंग में पंचायतों ने करोड़ों रुपये दान करने का किया ऐलान
आपको बता दें इन दिनों रबी की फसल की कटाई और खरीद जारी है. प्रशासन की ओर से किसानों को सलाह दी गई है कि वे अपनी फसलों को मंडियों में लाते समय तिरपाल से ढककर लाएं. हिसार स्थित चौधरी चरण सिहं हरियाणा कृषि विश्वविद्यालयं के मौसम विभाग के अध्यक्ष डा. एमएल खिचड़ के अनुसार 25 अप्रैल तक मौसम परिवर्तनशील रहने की संभावना है.
मौसम विभाग की माने तो बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलेंगी. इसको लेकर प्रशासन ने किसानों को सलाह दी है कि वे गेहूं की कटाई के दौरान फसलों के बंडल बांधकर रखे, ताकि हवा चलने से फसल ना बिखरे. उन्होंने कहा है कि नरमा कपास की बिजाई करते समय बदलते मौसम का ध्यान अवश्य रखे.