हिसार: हरियाणा राज्य बारिश के मौसम के बाद अब ठंड फिर से बढ़ने वाली है, प्रदेश में 8 फरवरी तक मौसम आमतौर पर साफ रहने की संभावना है, लेकिन इस दौरान दौरान हल्की गति से उत्तरी व उत्तर पश्चिमी शीत हवा चलने से ज्यादातर स्थानों पर रात्रि तापमान में गिरावट (temprature in haryana) होने और दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है. वातावरण में नमी की अधिकतता से अगले दो-तीन दिनों में कहीं-कहीं अलसुबह धुंध (fog in haryana) छाने की भी संभावना है.
हिसार जिले का अधिकतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्यिसस रहा, जो सामान्य से 4.7 डिग्री नीचे रहा. वहीं न्यूनतम तापमान में गिरावट आई और यह 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5.5 डिग्री नीचे रहा. प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ 1.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ये पढे़ं- अन्नदाता पर आफत! बरसात से खराब हुई करीब 40 फीसदी फसल, मुआवजे के लिए गिरदावरी ना होने पर किसान परेशान
किसनों के लिए अभी तक हुई बारिश से फसलों को कोई नुकसान नहीं हुआ है लेकिन अगर तेज हवाएं चलती हैं तो सरसों की फसल से फूल गिर सकता है जिस कारण पैदावार में गिरावट आएगी. इस समय गेहूं की फसल में तना बनने की प्रक्रिया चल रही है पिछले दिनों हुई बारिश गेहूं की फसल के लिए पर्याप्त है और उसमें सिंचाई की जरूरत नहीं है.
ये भी पढ़ें- मौसम विभाग ने जारी किया हरियाणा में बारिश का येलो अलर्ट, किसानों से की ये खास अपील
कृषि एवं मौसम वैज्ञानिक डॉ. एमएल खीचड़ ने बताया कि हरियाणा राज्य में 8 फरवरी तक मौसम आमतौर पर खुश्क रहने की संभावना है. उत्तरी और उत्तर पश्चिमी शीत हवाएं चलने से ज्यादातर स्थानों पर ठंड बढ़ने का असर दिख सकता है. वातावरण में नमी की अधिकतता से अगले दो-तीन दिनों में कहीं-कहीं अलसुबह धुंध छाने की भी संभावना है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP