हिसार: जिले में चरणबद्ध तरीके से बनाए जा रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बुधवार को एनवायरमेंट क्लीयरेंस को लेकर एक जनसुनवाई की गई. इस जनसुनवाई में एयरपोर्ट अधिकारियों, जिला अधिकारियों के साथ-साथ मेयर गौतम सरदाना मौजूद रहे. जनसुनवाई में एयरपोर्ट के साथ लगते या प्रभावित होने वाले सभी गांव के सरपंचों को बुलाया गया. एयरपोर्ट को लेकर हुई जनसुनवाई में ग्रामीणों ने अपनी समस्या और सुझाव अधिकारियों के सामने रखे.
हिसार के अतिरिक्त उपायुक्त विवेक पदम ने जानकारी देते हुए बताया कि एयरपोर्ट के अगले चरण का कार्य करने के लिए पर्यावरण से संबंधित जनसुनवाई का आयोजन किया गया. इस जनसुनवाई में आसपास के गांव के मौजूद लोगों को बुलाया गया और उनसे मिले सुझाव, समस्याओं के बारे में जानकारी ले ली गई है.
ये भी पढे़ं: सिरसा: 70 गांवों के किसानों ने किया मेरा पानी मेरी विरासत योजना का विरोध
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की तरफ से दिए गए मुख्य सुझाव एयरपोर्ट के साथ लगते डियर पार्क, ग्राम का सौंदर्यीकरण, सड़क निर्माण और एयरपोर्ट से प्रभावित होने वाली नहर और रजवाहों को लेकर रहे. ग्रामीणों की तरफ से दिए गए सभी सुझावों को लेकर अधिकारियों ने चल रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी. वहीं अन्य सुझावों को सूचीबद्ध करते हुए उच्च अधिकारियों को भेज कर आगामी कार्रवाई का आश्वासन दिया.
अतिरिक्त उपायुक्त विवेक पदम ने बताया कि आवश्यकता के अनुसार कुछ वर्तमान सड़कों को मोड़ा जाएगा और कई नई सड़कें बनाई जाएंगी. इस काम में आमजन की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट विस्तार के लिए कुछ भवनों को भी स्थानांतरित करने की योजना है. एयरपोर्ट विस्तार के लिए वायु प्रदूषण के स्तर, मिट्टी व पानी की जांच की जा चुकी है. एयरपोर्ट की कुल आवश्यकता का 20 प्रतिशत भाग सौर ऊर्जा से पूरा किया जाएगा. एयरपोर्ट प्राधिकरण द्वारा कारपोरेट इकोनामी रिस्पांसिबिलिटी के तहत आसपास के 8 गांव को विशेष रूप से विकसित किया जाएगा और क्षेत्र के युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार द्वारा विशेष योजना बनाई जाएगी.