हिसार: आदमपुर विधानसभा के कोहली गांव में नौकरी से हटाए गए पीटीआई टीचर्स ने शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर का विरोध किया. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे पीटीआई टीचर्स को हिरासत में लिया. इस दौरान महिला टीचर्स और पुलिसकर्मियों के बीच हाथापाई भी देखने को मिली.
बता दें कि कोहली गांव के सरकारी स्कूल में पौधारोपण कार्यक्रम हुआ था. इस कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने शिरकत की. शिक्षा मंत्री के विरोध के लिए पीटीआई टीचर्स ने काले झंडे दिखाने की योजना तैयार की थी. लेकिन शिक्षा मंत्री के आने से पहले ही पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे टीचर्स को हिरासत में ले लिया.
बता दें कि कोहली गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को सरकार द्वारा माडल संस्कृति स्कूल का दर्जा दिया गया है. इसके तहत रविवार को स्कूल में पौधारोपण और शिलान्यास कार्यक्रम रखा गया. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने शिरकत की.
शिक्षा मंत्री के हिसार आने की खबर सुनते ही पीटीआई टीचर्स ने काले झंडे लेकर विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई. लेकिन पुलिस ने इनकी योजना को सिरे नहीं चढ़ने दिया. इसके बाद पुलिस ने सभी लोगों को मंच से काले रंग के मास्क ना पहनने की अपील की. शक के आधार पर महिला पुलिस कर्मियों ने जब पीटीआई टीचर्स की तलाशी लेनी चाही तो उन्होंने हंगामा कर दिया.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के सभी शहर जल्द आवारा जानवरों से मुक्त होंगे- ओमप्रकाश यादव
हंगामा होते ही पुलिस ने सभी को पकडक़र बस में बैठाना शुरू कर दिया. जबरदस्ती होते देख पीटीआई और पुलिस कर्मियों के बीच हाथापाई शुरू हो गई. इसके बाद महिला पुलिस ने सभी महिला पीटीआई टीचर्स को बस में बैठा दिया. इस दौरान पीटीआई टीचर्स ने काले रंग के कपड़ों को बस से बाहर निकालकर लहराते हुए सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की.