हिसारः सामाजिक बहिष्कार के मामले में पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट अनुसूचित जाति के लोगों ने सोमवार को शहर में प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा. तीन राज्यों से आए भीम आर्मी से जुड़े सदस्यों ने भी प्रदर्शन में हिस्सा लिया.
सोमवार को प्रदेशभर से आए अनुसूचित जाति के एक्टिविस्ट ने शहर में पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर प्रदर्शनकारियों ने मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. इस दौरान भीम आर्मी के राष्ट्रीय संयोजक मंजीत नोटियाल भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि देश की मौजूदा सरकार अनुसूचित जाति के लोगों की आवाज उठाने वाले लोगों को दबाने का काम कर रही है.
गौरतलब है कि भाटला प्रकरण में अनुसूचित जाति और सवर्ण समुदाय से जुड़े लोगों के खिलाफ जातीय द्वेष फैलाने के मामले दर्ज किए थे. इस मामले में अधिवक्ता रजत कल्सन सहित छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. पुलिस द्वारा बैगर गृह मंत्रालय की अनुमति के कोर्ट में चार्जशीट पेश करने से अनुसूचित जाति के लोगों में आक्रोश है.