हिसार: अर्बन एस्टेट में रहने वाले पेट्रोल पंप संचालक के घर में घुसकर बदमाशों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है. पेट्रोल पंप संचालक राजेश गोयल ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि वह बगला रोड स्थित पेट्रोल पंप में पार्टनर के रूप में काम करता है.
वह शाम 7 बजे किसी काम से घर गया हुआ था तो उसकी पत्नी सरिता ने कहा कि लगभग 6 बजे दो लड़के लेन-देन के मामले को लेकर घर पर आए थे. राजेश के घर पर ना मिलने पर लड़कों ने कहा कि वह रात 8 बजे राजेश से मिलने आएंगे.
ये भी पढ़ें-पानीपत: जागरण में घुसकर 20 से 25 युवकों ने जमकर मचाया उत्पात
शिकायतकर्ता राजेश ने बताया कि रात करीब 8 बजे कार में सवार होकर 7 से 8 लोग उसके घर में घुस गए और डंडे से हमला कर दिया. उनमें से एक युवक ने खुद का नाम मोनू यादव बताया. आरोपी ने कहा कि उन्हें कुक्की, राजा और अरविंद बंसल नामक व्यक्ति ने पैसे लेने के लिए भेजा है.
ये भी पढ़ें-कैथल: रंगदारी न देने पर व्यापारी पर बदमाशों ने चलाई गोली
राजेश द्वारा उनसे कौन से पैसे के लिए पूछा गया तो आरोपी मोनू ने अपने साथी प्रेम, लवकेश, सत्यम, रवि और संदीप को और मारने के लिए बोला. पीड़ित ने बताया कि जब उसके दोस्त ने उसे बचाने की कोशिश कि तो बदमाशों ने उसके दोस्त को भी मारना शुरू कर दिया.
बदमाशों ने जाते समय हवाई फायरिंग करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी है. वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. धारा 147, 148, 149, 323, 452, 506, 285 व शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गयी है.