हिसार: नेशनल अलायंस फॉर अनुसूचित ह्युमन राइट के संयोजक रजत कलसन ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत में बताया कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' वाली बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी किया.
आरोप है कि वीडियो में मुनमुन दत्ता ने अनुसूचित जाति के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी की है. कलसन ने अपनी शिकायत में कहा कि उक्त अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर वीडियो डालकर पूरे भारत में कथित अनुसूचित जाति का अपमान किया है. इससे पूरे अनुसूचित जाति समाज की भावनाएं आहत हुई हैं.
कलसन ने एसपी को शिकायत देकर मांग की है कि मुनमुन दत्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए और उसे गिरफ्तार किया जाए. इससे पहले भी रजत कलसन पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के खिलाफ भी अनुसूचित जाति के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के आरोप में मामला दर्ज करवा चुके हैं. ये केस अभी कोर्ट में विचाराधीन है.