हिसार: स्वच्छ भारत मिशन को गति देने के लिए और साफ-सफाई के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए हिसार नगर निगम अब बड़े स्तर पर कदम उठाने जा रहा है. जिसके तहत कचरे के निस्तारण की समस्या तो दूर होगी ही बल्कि उस कचरे से खाद भी तैयार किया जा सकेगा.
मल्टी रिकवरी फैसिलिटी सेंटर से दूर होगी कचरे की समस्या
नगर निगम का कहना है कि रोजाना शहर से निकलने वाले 180 टन कचरे में से 90 टन कचरे का शहर के अंदर ही निस्तारण करने की प्लानिंग की जा रही है. जिसके लिए नगर निगम द्वारा मल्टी रिकवरी फैसिलिटी सेंटर बनाए जाएंगे. निगम की प्लानिंग के तहत शहर के हर वॉर्ड में बने पार्क में गीले कचरे की खाद बनाकर उसको इस्तमाल में लिया जाएगा. इसके साथ ही कूड़े बिनने वालों को लिए रोजगार भी पैदा होंगे.
मल्टी रिकवरी फैसिलिटी सेंटर में गीले कचरे से बनेगी खाद
नगर निगम के चीफ इंजीनियर का कहना है कि एमआरएफ यानी मल्टी रिकवरी फैसिलिटी सेंटर स्थापित होने के बाद हिसार के बाहर ढंडूर क्षेत्र में लगने वीले कूड़े के पहाड़ से मुक्ति मिलेगी और इस कूड़े से खाद बनकर तैयार होगी. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा है कि लोग अपने गीले और सूखे कचरे को निगम के अलग-अलग डस्ट बिन डालें ताकि प्रशासन द्वारा कचरे को इस्तेमाल में लाया जा सके.
उन्होंने बताया कि हर घर परिवार स्वच्छता से जुड़े इसके लिए किचन वेस्ट व अन्य गीले कचरे से खाद तैयार करने की प्लानिंग बड़े स्तर पर हुई है जिसमें पूर्व में महात्मा गांधी अस्पताल के पास मधुबन पार्क सेक्टर 14 आजाद नगर सहित कई क्षेत्रों में इसकी प्लानिंग को अंतिम रूप दे दिया गया है.
शहर में लगने वाले कूड़े के ढ़ेर से मिलेगी मुक्ति
उन्होंने बताया कि ये प्लान पहले चरण में काफी सफल रहा है कई परिवार कचरे का एग्रीगेशन कर रहे हैं जिससे खाद तैयार की जा रही है वहीं अब इस प्लानिंग से हर एक घर को जोड़ने के लिए लोगों को बड़े स्तर पर जागरूक किया जा रहा है. नगर निगम अधिकारी ये भी दावा कर रहे है कि आने वाले कुछ समय बाद शहर में लोगों को डस्टबिन नजर नहीं आएंगे जिससे गंदगी कम होगी और हिसार साफ-सूथरा दिखाई देगा.
वहीं मधुबन पार्क में स्थित मल्टी रिकवरी फैसिलिटी सेंटर के ठेकेदार संजय कुमार ने बताया कि वो हर रोज 5 क्विंटल से ज्यादा गीले कचरे की खाद तैयार करते हैं जिसको बनने में 45 से 60 दिन लग जाते हैं. उन्होंने बताया कि नगर निगम हिसार द्वारा ये खाद 10 रुपये किलो के हिसाब से बेची जाती है. जिसको आम नागरिक भी खरीद सकता है. अब देखना होगा कि हिसार नगर निगम द्वारा स्वच्छता को लेकर बनाए जा रहे मल्टी रिकवरी फैसिलिटी सेंटर किस हद तक कामयाब होते हैं और हिसारवासी जागरूक होकर नगर निगम का कितना साथ देतें हैं.
क्या है मल्टी रिकवरी फैसिलिटी सेंटर
नगर निगम द्वारा लोगों के घरों से इकट्ठा किए गए कूड़े को इस मल्टी रिकवरी फैसिलिटी सेंटर में लाकर खाद बनाने का काम किया जाएगा. इस दौरान गीले कचरे को अलग कर उसको खाद बनाने में इस्तेमाल किया जाएगा और सूखे कचरे को निगम द्वारा अन्य काम में इस्तमाल किया जाएगा. मल्टी रिकवरी फैसिलिटी सेंटर के स्थापित होने शहर में गंदगी और उससे फैलने वाली बीमारियों से छुटकारा तो मिलेगा ही बल्कि शहर में साफ सफाई भी बरकरार रहेगी.
ये भी पढ़िए: सिरसा: कोरोना के बाद अब डेंगू ने बढ़ाई स्वास्थ्य विभाग की चिंता