हिसार: हरियाणा के हिसार शहर से करीब 10 किलोमीटर दूर एक गांव की 13 वर्षीय किशोरी की मौत (minor girl murder in Hisar) के मामले में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. कांग्रेसी नेता नाबालिग लड़की को न्याय दिलाने की मांग कर रहे थे. हत्या और दुष्कर्म के विरोध में यह प्रदर्शन कांग्रेस भवन से लेकर हिसार के लघु सचिवालय तक किया गया. कांग्रेसी नेता अनिल मान के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की.
विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने लघु सचिवालय के दोनों गेट बंद कर दिए. जिसके कारण आवागमन का रास्ता बंद हो गया. कांग्रेसी नेता अनिल मान ने नाबालिग लड़की की मौत की जांच सीबीआई (Congress demand for CBI inquiry) या सीटिंग जज से कराने की मांग की. गौरतलब है कि नाबालिग लड़की के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर शहर में पहले भी कई राजनीतिक पार्टियां आईजी से मिल चुकी हैं. एक बड़े स्तर पर पूरे शहर ने कांग्रेस के नेतृत्व में कैंडल मार्च भी निकाला था.
पढ़ें: पति को सरकारी नौकरी देने के नाम पर निकाली महिला की किडनी, फर्जी तरीके से बनाया मरीज की पत्नी
कांग्रेस नेता अनिल मान ने कहा कि बेटी को न्याय मिलना चाहिए. उन्होंने प्रशासन पर संवेदनहीन होने का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 14 दिनों से धरने पर कोई भी प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचा. इस दौरान अनिल मान ने सरकार को चेताया कि अगर समय रहते उचित कार्रवाई नहीं की गई तो यह प्रदर्शन जन आंदोलन का रूप ले लेगा. जनता सरकार को इस केस की निष्पक्ष जांच कराने के लिए मजबूर कर देगी.
पढ़ें: हिसार में नाबालिग लड़की का मिला शव, न्याय की मांग को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन
नाबालिग लड़की के लापता होने पर 29 नवंबर को बहला-फुसलाकर ले जाने का केस दर्ज हुआ था. 3 दिसंबर को किशोरी का शव मिलने के बाद सिविल अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया था. इसके बाद से पुलिस केस की जांच कर रही है लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं. स्थानीय लोग लड़की की हत्या का आरोप लगाते हुए इस केस की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.