ETV Bharat / state

हार के बाद छलका कुलदीप का दर्द, बोले- हिसार हमारा कभी था ही नहीं - haryana news

चुनाव खत्म होने के बाद कुलदीप बिश्नोई और उनके बेटे भव्य बिश्नोई के दो अलग-अलग वीडियो सामने आए हैं. जिसमें वो हिसार को लेकर दो अलग-अलग बातें कह रहे हैं.

चुनाव के बाद बाप-बेटे अलाप रहे अलग-अलग राग, जानिए हिसार पर कुलदीप-भव्य की राय
author img

By

Published : May 24, 2019, 9:07 PM IST

Updated : May 25, 2019, 12:36 AM IST

हिसार: चुनाव खत्म होने के बाद कुलदीप बिश्नोई और उनके बेटे भव्य बिश्नोई के सुर अलग-अलग होते दिख रहे हैं. भव्य हिसार को अपना बता रहे हैं तो वहीं उनके पिता कह रहे हैं कि हिसार उनके परिवार का कभी था ही नहीं.

हिसार पर भव्य और कुलदीप बिश्नोई की अलग-अलग राय

'हिसार मेरा है और हमेशा रहेगा'
भव्य बिश्नोई की हिसार लोकसभा क्षेत्र से करारी हार हुई है. उन्हें सिर्फ ढाई हजार के आस-पास वोट मिले हैं. हारने के बाद भव्य बिश्नोई ने एक वीडियो जारी किया. जिसमें वो कह रहे हैं कि हिसार उनका घर है और रहेगा, वो आगे भी हिसार के लोगों के लिए काम करते रहेंगे.

'हिसार कभी हमारा था ही नहीं'
भव्य बिश्नोई के पिता कुलदीप बिश्नोई एक वीडियो में कह रहे हैं कि भजनलाल के परिवार को हिसार से सिर्फ ढाई हजार वोट मिले हैं, जबकि भजनलाल ने हिसार के लिए कई काम किए. कुलदीप बिश्नोई ने हिसार को नकारते हुए कहा कि भजनलाल परिवार का घर सिर्फ आदमपुर है, हिसार उनका ना कभी था और ना है.

हिसार: चुनाव खत्म होने के बाद कुलदीप बिश्नोई और उनके बेटे भव्य बिश्नोई के सुर अलग-अलग होते दिख रहे हैं. भव्य हिसार को अपना बता रहे हैं तो वहीं उनके पिता कह रहे हैं कि हिसार उनके परिवार का कभी था ही नहीं.

हिसार पर भव्य और कुलदीप बिश्नोई की अलग-अलग राय

'हिसार मेरा है और हमेशा रहेगा'
भव्य बिश्नोई की हिसार लोकसभा क्षेत्र से करारी हार हुई है. उन्हें सिर्फ ढाई हजार के आस-पास वोट मिले हैं. हारने के बाद भव्य बिश्नोई ने एक वीडियो जारी किया. जिसमें वो कह रहे हैं कि हिसार उनका घर है और रहेगा, वो आगे भी हिसार के लोगों के लिए काम करते रहेंगे.

'हिसार कभी हमारा था ही नहीं'
भव्य बिश्नोई के पिता कुलदीप बिश्नोई एक वीडियो में कह रहे हैं कि भजनलाल के परिवार को हिसार से सिर्फ ढाई हजार वोट मिले हैं, जबकि भजनलाल ने हिसार के लिए कई काम किए. कुलदीप बिश्नोई ने हिसार को नकारते हुए कहा कि भजनलाल परिवार का घर सिर्फ आदमपुर है, हिसार उनका ना कभी था और ना है.

NEWS BY - SAJJAN KUMAR / HISAR
SLUG - KULDEEP BISHNOI ON HISAR
TOTAL FILE - 02
FEED PATH - LINKS


हिसार मेरा हिसार के लोग मेरे : भव्य विश्नोई 

हिसार हमारा कभी था ही नहीं हिसार के लोग हमारे नहीं : कुलदीप बिश्नोई

भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई और भजनलाल के पौते भव्य विश्नोई के नहीं मिल रहे आपसी विचार


एंकर --- हिसार लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद भजनलाल परिवार के 2 सदस्यों ने वीडियो जारी किए जिसमें पहला वीडियो भजनलाल के पौत्र भव्य बिश्नोई का है जो कांग्रेस पार्टी से हिसार लोकसभा का प्रत्याशी था। जिसमें भव्य बिश्नोई एक तरफ हिसार के लोगों को अपना बताते हैं और हिसार को अपना घर बता रहे हैं। हालांकि भव्य बिश्नोई इस हार को खुद की हार न मानकर हिसार की हार बताते हुए हार का ठीकरा भी हिसार के लोगों के सिर फोड़ देते हैं। लेकिन चौंकाने वाला दूसरा बयान भजनलाल के बेटे और कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी भव्य बिश्नोई के पिता कुलदीप बिश्नोई का है। जिन्होंने आदमपुर में एक जनसभा के दौरान हिसार को सिरे से नकार दिया।
 कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि भजनलाल को हिसार से मात्र ढाई हजार वोट मिले थे। जबकि भजनलाल ने हिसार के लिए यूनिवर्सिटी दी इसके अलावा ऐसा कोई समुदाय नहीं जिसके लिए कार्य ना कीया हो।
 कुलदीप बिश्नोई ने अपने भाषण में हिसार को नकारते हुए कहा कि हिसार उनका नहीं है।
कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि  हिसार के लोग उनके नहीं हैं यही नहीं हिसार कभी उनका था ही नहीं और उनका तो सिर्फ आदमपुर है।
 पिता पुत्र के इस वीडियो के बाद राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। वही लोग कयास लगाने लगे हैं कि हिसार को लेकर पिता पुत्र के दिए गए बयान में इतना मत भेद क्यों है।
 एक ओर बेटा जहां हिसार को अपना घर बताता है वही पिता सिरे से हिसार को नकार रहे हैं। कुलदीप बिश्नोई का कहना है कि हिसार उनका कभी था ही नहीं, तो भव्य बिश्नोई किस दावे पर हिसार को अपना घर बता रहे हैं। राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं हैं कि लोकसभा हार के बाद पिता पुत्र अपनी असलियत दिखाने लग चुके हैं।
Last Updated : May 25, 2019, 12:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.