हिसार: हरियाणा के सड़कों पर पालतू पशु को पर छोड़ने वालों पर लगने वाली जुर्माना राशि को अब नगर निगम ने बढ़ा दिया है. नगर निगम ने ऐसे पशु मालिकों पर पशु छुड़ाने की एवज में 11 हजार रुपये जुर्माना लगाने का प्रावधान किया है.
नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने आदेश जारी कर इस राशि को दोगुना किया है. जिससे शहर की सड़कों पर पशुपालक अपने दुधारू पशु खुले में न छोड़ें क्योंकि 5100 रुपये की राशि को पशुपालक गंभीरता से नहीं ले रहे थे. इसलिये यह निर्णय नगर निगम प्रशासन की ओर से लिया गया है.
ये भी पढ़ें: हिसार में गेहूं उठान की सुस्त रफ्तार, करीब साढ़े 6 लाख क्विंटल गेहूं शेड के नीचे पड़ा
नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने आदेश जारी करते हुए कहा कि शहर में डेयरी संचालक और अन्य पशुपालक अपने पशुओं को दूध निकालने के बाद सड़कों पर में छोड़ देते है. जो सड़कों पर हादसों का कारण बनते हैं. नगर निगम प्रशासन इन दुधारू पशुओं को पकड़कर ढंढूर स्थित गौ अभयारण्य में ले जाता है.
उन्होंने कहा कि गौ अभयारण्य से दुधारू पशु छोड़ने की एवज में 5100 रुपये जुर्माना लिया जाता था. लेकिन अब इस राशि को बढ़ाकर 11000 रुपये कर दिया गया है. जिससे दुधारू पशुओं को खुला छोड़ने की लापरवाही पशुपालक कम करेंगे और शहर की सड़कों पर पशुओं की संख्या में कमी आएगी.
ये भी पढ़ें: हिसार: फोटो एडिट कर बनाई फर्जी फेसबुक आईडी, लड़की की फोटो वायरल कर मांगे 50 हजार, केस दर्ज किया