ETV Bharat / state

हिसार में 7 दिन में बनकर तैयार होगा अस्थायी कोविड अस्पताल

author img

By

Published : Apr 29, 2021, 8:22 AM IST

बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 500 बेड का अस्थाई अस्पताल बनाया जा रहा है. यह अस्पताल आउटडोर और इनडोर दोनों जगहों पर बनाया जा रहा है.

hisar-temporary-covid-hospital-will-be-built-in-7-days
हिसार: 7 दिन में बनकर तैयार होगा अस्थायी कोविड अस्पताल

हिसार: जिले में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से पैर पसारता जा रहा है. बता दें कि कोरोना मरीजों की संख्या में काफी इजाफा होता जा रहा है. जिसके चलते प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. जिससे लोगों को कोविड से बचाया जा सके.

बता दें कि हिसार में कोरोना मरीजों के लिए बनाया जा रहा अस्थायी अस्पताल के सात दिन में बनकर तैयार होने की उम्मीद है. 500 बेड का यह अस्पताल आउटडोर और इनडोर दोनों जगहों पर बनाया जाएगा.

आउटडोर के लिए जर्मन हैंगर का इस्तेमाल किया जाएगा. इसकी खासियत यह है कि यह पानी और अग्नि रोधक है. इस अस्पताल को तैयार करने के लिए 100 से ज्यादा लोग दिन-रात काम कर रहे हैं. हालांकि दिल्ली में लॉकडाउन के कारण निर्माण एजेंसी को सामान जुटाने में परेशानी आ रही है.

ये भी पढ़ें: सोनीपत के निजी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 4 की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

बता दें कि आउटडोर एरिया में करीब 350 बेड की व्यवस्था की जाएगी. गर्मी काफी ज्यादा होने के कारण इसमें एसी की व्यवस्था भी की जाएगी. वहीं 150 बेड की व्यवस्था स्कूल के अंदर की जाएगी.

बता दें कि निर्माण एजेंसी सिर्फ अस्पताल के निर्माण से लेकर सैनेटाइजेशन और मेंटेनेंस का काम देखेगी. वहीं स्टाफ और चिकित्सा उपकरणों का प्रबंध सरकार की तरफ से किया जाएगा. उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने ओपी जिंदल मॉडर्न स्कूल का दौरा कर निर्माण कार्यों का जायजा लिया.

ये भी पढ़ें: अस्पतालों में ऑक्सीजन और बेड की व्यवस्था को दुरुस्त करे सरकार- जगबीर मलिक

उपायुक्त ने कहा कि गत दिनों हिसार दौरे पर आए मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा दी गई हिदायतों का पालन करते हुए जल्द से जल्द अस्थायी अस्पताल की स्थापना की जा रही है. बता दें कि इस दौरान उपायुक्त को अवगत करवाया गया कि जिंदल उद्योग से अस्थायी अस्पताल तक ऑक्सीजन की पाइप लाइन लाने का कार्य आरंभ कर दिया गया है.

इस पर उपायुक्त ने कहा कि संसाधनों के अनुरूप जितने भी बेड तैयार होते जाएं वहां सभी सुविधाएं भी मुहैया करवा दी जाएं. जिससे कि कोरोना संक्रमितों का उपचार करना आरंभ किया जा सके.

हिसार: जिले में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से पैर पसारता जा रहा है. बता दें कि कोरोना मरीजों की संख्या में काफी इजाफा होता जा रहा है. जिसके चलते प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. जिससे लोगों को कोविड से बचाया जा सके.

बता दें कि हिसार में कोरोना मरीजों के लिए बनाया जा रहा अस्थायी अस्पताल के सात दिन में बनकर तैयार होने की उम्मीद है. 500 बेड का यह अस्पताल आउटडोर और इनडोर दोनों जगहों पर बनाया जाएगा.

आउटडोर के लिए जर्मन हैंगर का इस्तेमाल किया जाएगा. इसकी खासियत यह है कि यह पानी और अग्नि रोधक है. इस अस्पताल को तैयार करने के लिए 100 से ज्यादा लोग दिन-रात काम कर रहे हैं. हालांकि दिल्ली में लॉकडाउन के कारण निर्माण एजेंसी को सामान जुटाने में परेशानी आ रही है.

ये भी पढ़ें: सोनीपत के निजी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 4 की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

बता दें कि आउटडोर एरिया में करीब 350 बेड की व्यवस्था की जाएगी. गर्मी काफी ज्यादा होने के कारण इसमें एसी की व्यवस्था भी की जाएगी. वहीं 150 बेड की व्यवस्था स्कूल के अंदर की जाएगी.

बता दें कि निर्माण एजेंसी सिर्फ अस्पताल के निर्माण से लेकर सैनेटाइजेशन और मेंटेनेंस का काम देखेगी. वहीं स्टाफ और चिकित्सा उपकरणों का प्रबंध सरकार की तरफ से किया जाएगा. उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने ओपी जिंदल मॉडर्न स्कूल का दौरा कर निर्माण कार्यों का जायजा लिया.

ये भी पढ़ें: अस्पतालों में ऑक्सीजन और बेड की व्यवस्था को दुरुस्त करे सरकार- जगबीर मलिक

उपायुक्त ने कहा कि गत दिनों हिसार दौरे पर आए मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा दी गई हिदायतों का पालन करते हुए जल्द से जल्द अस्थायी अस्पताल की स्थापना की जा रही है. बता दें कि इस दौरान उपायुक्त को अवगत करवाया गया कि जिंदल उद्योग से अस्थायी अस्पताल तक ऑक्सीजन की पाइप लाइन लाने का कार्य आरंभ कर दिया गया है.

इस पर उपायुक्त ने कहा कि संसाधनों के अनुरूप जितने भी बेड तैयार होते जाएं वहां सभी सुविधाएं भी मुहैया करवा दी जाएं. जिससे कि कोरोना संक्रमितों का उपचार करना आरंभ किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.