ETV Bharat / state

हिसार में आज भी हो सकती है बारिश, जानें इस मौसम में क्यों बरसते हैं बादल - हिसार बारिश मौसम न्यूज

मौसम विज्ञान विभाग ने अंदेशा जताया है कि शनिवार को भी बारिश हो सकती है. इसको लेकर मौसम विज्ञानियों ने अंदेशा जताया है.

hisar rain update news, हिसार बारिश न्यूज
hisar rain update from weather department of haryana
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 4:43 PM IST

हिसार: पिछले दो दिनों से हो रही बारिश ने हिसार और आस पास के क्षेत्रों में मौसम सुहाना बना दिया है. पिछले कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को राहत देने का काम हल्की बारिश ने किया है. शनिवार को भी बारिश हो सकती है. इसको लेकर मौसम विज्ञानियों ने अंदेशा जताया है.

मौजूदा बारिश पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव और राजस्थान के ऊपर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण हुई है. बारिश के कारण हिसार में रात्रि तापमान पांच डिग्री सेल्सियस घटकर 16.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. वहीं 1.4 मिलीमीटर बारिश भी दर्ज की गई है.

ये पढ़ें- किसानों के लिए जरूरी खबर: मौसम में होंगे बदलाव, इन बातों का रखें ख्याल

20 अप्रैल को रहेंगे बादल

मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खिचड़ ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव और राजस्थान के ऊपर बनने वाले साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण यह बारिश हो रही है. इस बारिश के बाद 20 अप्रैल तक हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर खुश्क व गर्म रहने की संभावना है. राज्य में 17 अप्रैल को तथा बाद में 20 अप्रैल को बादल रहने, बीच बीच में तेज हवाएं चलने और कहीं-कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने की भी संभावना है.

इस वजह से होती है इस मौसम में बारिश

क्या होता है पश्चिमी विक्षोभपश्चिमी विक्षोभ भूमध्यरेखा-क्षेत्र में उत्पन्न होने वाली वह बाह्य-उष्ण कटिबंधीय आंधी है, जो सर्दी में भारतीय उपमहाद्वीप के पश्चिमोत्तर भागों में अकस्मात बारिश ले आती है. यह बारिश मानसून की बरसात से भिन्न होती है. बाह्य-उष्णकटिबंधीय आंधियां विश्व में सब जगह होती हैं. इनमें नमी सामान्यतः ऊपरी वायुमंडल तक पहुंच जाती है, जबकि उष्ण कटिबंधीय आंधियों में आर्द्रता निचले वायुमंडल में बनी रहती है. भारतीय महाद्वीप में जब ऐसी आंधी हिमालय तक जा पहुंचती है तो नमी कभी-कभी बारिश के रूप में बदल जाती है.

ये पढे़ं- किसानों की सुविधा के लिए फिर से खोला गया मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल

हिसार: पिछले दो दिनों से हो रही बारिश ने हिसार और आस पास के क्षेत्रों में मौसम सुहाना बना दिया है. पिछले कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को राहत देने का काम हल्की बारिश ने किया है. शनिवार को भी बारिश हो सकती है. इसको लेकर मौसम विज्ञानियों ने अंदेशा जताया है.

मौजूदा बारिश पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव और राजस्थान के ऊपर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण हुई है. बारिश के कारण हिसार में रात्रि तापमान पांच डिग्री सेल्सियस घटकर 16.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. वहीं 1.4 मिलीमीटर बारिश भी दर्ज की गई है.

ये पढ़ें- किसानों के लिए जरूरी खबर: मौसम में होंगे बदलाव, इन बातों का रखें ख्याल

20 अप्रैल को रहेंगे बादल

मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खिचड़ ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव और राजस्थान के ऊपर बनने वाले साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण यह बारिश हो रही है. इस बारिश के बाद 20 अप्रैल तक हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर खुश्क व गर्म रहने की संभावना है. राज्य में 17 अप्रैल को तथा बाद में 20 अप्रैल को बादल रहने, बीच बीच में तेज हवाएं चलने और कहीं-कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने की भी संभावना है.

इस वजह से होती है इस मौसम में बारिश

क्या होता है पश्चिमी विक्षोभपश्चिमी विक्षोभ भूमध्यरेखा-क्षेत्र में उत्पन्न होने वाली वह बाह्य-उष्ण कटिबंधीय आंधी है, जो सर्दी में भारतीय उपमहाद्वीप के पश्चिमोत्तर भागों में अकस्मात बारिश ले आती है. यह बारिश मानसून की बरसात से भिन्न होती है. बाह्य-उष्णकटिबंधीय आंधियां विश्व में सब जगह होती हैं. इनमें नमी सामान्यतः ऊपरी वायुमंडल तक पहुंच जाती है, जबकि उष्ण कटिबंधीय आंधियों में आर्द्रता निचले वायुमंडल में बनी रहती है. भारतीय महाद्वीप में जब ऐसी आंधी हिमालय तक जा पहुंचती है तो नमी कभी-कभी बारिश के रूप में बदल जाती है.

ये पढे़ं- किसानों की सुविधा के लिए फिर से खोला गया मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.