ETV Bharat / state

ग्राम सचिव परीक्षा में हिसार पुलिस ने पकड़े तीन नकलची, ब्लूटूथ से हो रही थी चीटिंग - hisar gram sachiv exam

ग्राम सचिव की परीक्षा के दौरान हिसार जिले में 3 नकलचियों को पुलिस ने काबू किया है. पुलिस ने 9 और 10 जनवरी तो तीनों का परीक्षा केंद्र के बाहर से काबू किया. पुलिस अब तीनों से पूछताछ कर रही है.

hisar gram sachiv exam
hisar gram sachiv exam
author img

By

Published : Jan 10, 2021, 4:10 PM IST

हिसार: ग्राम सचिव की परीक्षा में नकल करवा रहे तीन 'मुन्‍ना भाई' पकड़े गए हैं. वहीं 9 जनवरी को भी तोशाम रोड पर स्थित सेंट कबीर स्कूल में चल रही ग्राम सचिव की परीक्षा के दौरान एक परीक्षार्थी ब्लू टूथ का इस्तेमाल करते पकड़ा गया था.

वहीं अब रविवार को मॉडल टाउन के सरकारी स्‍कूल से भी नकल का मामला सामने आया है. स्कूल के बाहर गाड़ी में दो युवकों को प्रश्‍नपत्र के साथ पकड़ा गया और उनके अन्य साथी को ब्लू टूथ उपकरण के साथ परीक्षा केंद्र से धरा गया. तीनों को पुलिस पूछताछ के लिए अपने साथ थाने ले गई है.

ये भी पढे़ं- ग्राम सचिव परीक्षा के चलते सिरसा शहर में बनी जाम की स्थिति

सूचना मिलते ही मौके पर एसएचओ प्रह्लाद, एएसपी उपासना सिंह, सहित अन्य टीम पहुंची थी. मौके पर मौजूद पुलिस ने बताया कि वो परीक्षा के दौरान स्कूल के दाई तरफ बनी गली में चेकिंग कर रहे थे. वहां दो युवक गाड़ी में बैठे थे. इन युवकों से पूछताछ करने की कोशिश की तो वो दोनों उनसे हाथापाई करके भागने की कोशिश करने लगे. जिसके बाद इनको काबू कर लिया गया.

हिसार: ग्राम सचिव की परीक्षा में नकल करवा रहे तीन 'मुन्‍ना भाई' पकड़े गए हैं. वहीं 9 जनवरी को भी तोशाम रोड पर स्थित सेंट कबीर स्कूल में चल रही ग्राम सचिव की परीक्षा के दौरान एक परीक्षार्थी ब्लू टूथ का इस्तेमाल करते पकड़ा गया था.

वहीं अब रविवार को मॉडल टाउन के सरकारी स्‍कूल से भी नकल का मामला सामने आया है. स्कूल के बाहर गाड़ी में दो युवकों को प्रश्‍नपत्र के साथ पकड़ा गया और उनके अन्य साथी को ब्लू टूथ उपकरण के साथ परीक्षा केंद्र से धरा गया. तीनों को पुलिस पूछताछ के लिए अपने साथ थाने ले गई है.

ये भी पढे़ं- ग्राम सचिव परीक्षा के चलते सिरसा शहर में बनी जाम की स्थिति

सूचना मिलते ही मौके पर एसएचओ प्रह्लाद, एएसपी उपासना सिंह, सहित अन्य टीम पहुंची थी. मौके पर मौजूद पुलिस ने बताया कि वो परीक्षा के दौरान स्कूल के दाई तरफ बनी गली में चेकिंग कर रहे थे. वहां दो युवक गाड़ी में बैठे थे. इन युवकों से पूछताछ करने की कोशिश की तो वो दोनों उनसे हाथापाई करके भागने की कोशिश करने लगे. जिसके बाद इनको काबू कर लिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.