हिसार: झूठे इंश्योरेंस के नाम पर कंपनियों को चूना लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार - हिसार क्राइम न्यूज
पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो झूठे बीमा के नाम पर इंश्योरेंस कंपनियों को चूना लगाता था. इस आरोपी की तलाश दूसरे जिलों की पुलिस को भी थी.
हिसार: हांसी पुलिस ने रविवार देर रात फर्जी कागजात की मदद से बीमा करवाने के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 6 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. आरोपी की पहचान बास तहसील के गांव धर्मखेड़ी निवासी सुनील के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें: हिसार के बरवाला में दिन दहाड़े किसान से सवा लाख की लूट
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सुनील लोगों की बीमारी के दौरान या फिर मौत हो जाने के बाद उनके परिवार के लोगों से मिलता और उनको बीमा करवाकर पैसे दिलाने का लालच देता था और साधारण बीमारियों से हुई मौत को हादसा दिखाकर क्लेम करवाता था.
जिसके लिए अलग तारीख में उसका फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाता और फिर अलग अलग बीमा कंपनियों से मृतक के बीमे करवाता. उसके कुछ दिन बाद उसकी मौत दिखाकर बीमा कंपनी से क्लेम पास करवा लेता था.
ये भी पढ़ें: पंचकूला: शराब के नशे में दोस्त की हत्या करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
आरोपी सुनील की फर्जी बीमे के मामले में रोहतक एसटीएफ की टीम को भी काफी समय से तलाश थी और आरोपी पर चार मामले हांसी सिटी थाने में, दो मामले अलेवा थाने में और एक मामला राजौंद थाने में दर्ज है. वहीं नारनौंद के कापड़ो और बास थाने के मामले में भी तार जुड़े होने की संभावना है.