ETV Bharat / state

हिसार नारकोटिक्स टीम के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, 50 लाख की कीमत का 48 किलो गांजा बरामद

author img

By

Published : Mar 10, 2023, 6:32 PM IST

नशे के खिलाफ हिसार नारकोटिक्स टीम को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस की टीम ने हांसी रोड बरवाला पर भारत धर्म कांटा के नजदीक नाका बंदी के दौरान कार सवार युवक से 2 प्लास्टिक के कट्टों में 48 किलोग्राम गांजा बरामद करने में सफलता हासिल की है. (hisar narcotics team recovered 48 kg ganja)

drugs smuggling in hisar
हिसार में 48 किलो गांजा बरामद

हिसार: नशीले पदार्थों का व्यापार करने वालो पर कार्रवाई करते हुए हिसार पुलिस की नशा निरोधक पुलिस टीम को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. हांसी रोड पर बरवाला से एक कार सवार युवक को 2 प्लास्टिक के कट्टों में 48 किलोग्राम गांजा सहित काबू किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत 50 लाख के करीब है. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल स्विफ्ट गाड़ी और ट्रक बरामद कर लिए हैं.

नशा तस्करों को कैसे किया गिरफ्तार?: डीएसपी अभिमन्यु लोहान ने बताया कि पुलिस टीम को गस्त के दौरान सूचना मिली कि एक कार सवार युवक नशीले पदार्थ लेकर बरवाला आएगा. सूचना विश्वसनीय मिलने पर पुलिस की टीम ने हांसी रोड बरवाला पर भारत धर्म कांटा के नजदीक नाका बंदी कर दी. कुछ देर बाद हांसी की तरफ से एक स्विफ्ट गाड़ी आती दिखाई दी, जिसे रुकने का इशारा करने पर चालक ने गाड़ी वापस भगाने की कोशिश की.

इस दौरान पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए चालक को काबू कर नाम पता पूछा. युवक गांव सिंघवा राघो निवासी 33 वर्षीय प्रवीण कुमार है. ड्यूटी मजिस्ट्रेट डॉ. संजय कुमार की मौजूदगी में तलाशी लेने पर स्विफ्ट कार की डिग्गी से 2 प्लास्टिक के कट्टों से 48 किलोग्राम नशीला पदार्थ गांजा बरामद हुआ. बरामद गांजा और स्विफ्ट गाड़ी को कब्जे में लेकर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ बरवाला थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

सस्ते भाव में खरीद कर महंगे में बेचता था: वहीं, डीएसपी अभिमन्यु ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा को गई प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी में बताया कि वह खेती बाड़ी का काम करता है. आरोपी ओडिशा से सस्ते भाव पर गांजा लाता है और हिसार हांसी में आसपास के क्षेत्र में बेचता है.

ट्रक के टायरों के बीच छिपाया हुआ था नशा: आरोपी 24 फरवरी को विशाखापत्तनम गया. वहां से वह ओडिशा गया और 4 कट्टो में 90 किलो गांजा 2 लाख 70 हजार रुपए में खरीदा. करोड़ा, कैथल में इसकी पुरानी जानकारी है. धर्मबीर ट्रक ड्राइवर है जो ओडिशा और आंध्रप्रदेश से माल ढुलाई करता है. धर्मबीर पहले से ही विशाखापत्तनम में था और धर्मवीर ने अपने ट्रक में टायर लोड कर रखे थे. आरोपी ने खरीदा हुआ गांजा धर्मबीर को दिया और धरमवीर ने इसे ट्रक में टायरों के बीच में छिपा कर रख दिया और बरवाला आ गया. आरोपी ने बरवाला बायपास से अपनी गाड़ी में 4 कट्टे गांजा अपनी स्विफ्ट गाड़ी में रख लिए और 42 किलो गांजा किसी अन्य को बेच दिया.

गिरफ्तार किए गए युवक पर पहले भी नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल रहा है. साल 2022 में हांसी में 2 क्विंटल गांजा सहित पकड़ा गया था. इसके अलावा फिरौती मांगने, हत्या, एनडीपीएस, आबकारी अधिनियम और आर्म्स एक्ट के 9 मुकदमें दिल्ली लाजपत नगर, शहर हांसी, कैथल, टोहाना और थाना महम रोहतक में दर्ज है, जिनमें आरोपी जमानत पर रिहा है.

वारदात में प्रयोग ट्रक बरामद कर लिया गया है. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है. आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा. हिसार पुलिस की नशा निरोधक पुलिस टीम ने पिछले एक वर्ष में एनडीपीएस एक्ट के तहत 87 मामले दर्ज कर 146 आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की है.

आरोपियों से बरामद किया गया नशा: आरोपियों से 9 किलो 258 ग्राम अफीम, 2 किलो ग्राम हेरोइन (चिट्टा), 551 किलो 450 ग्राम चूरा पोस्त, 82 किलो 525 ग्राम गांजा, 10 ग्राम स्मैक, 1420 ग्राम चरस (सुल्फा), 576 टैबलेट्स नशीली दवाएं और 13 किलो 728 ग्राम नशीला पाउडर बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें: सिरसा पुलिस ने 2 किलो 750 ग्राम अफीम की बरामद, झारखंड निवासी दो आरोपी गिरफ्तार

हिसार: नशीले पदार्थों का व्यापार करने वालो पर कार्रवाई करते हुए हिसार पुलिस की नशा निरोधक पुलिस टीम को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. हांसी रोड पर बरवाला से एक कार सवार युवक को 2 प्लास्टिक के कट्टों में 48 किलोग्राम गांजा सहित काबू किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत 50 लाख के करीब है. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल स्विफ्ट गाड़ी और ट्रक बरामद कर लिए हैं.

नशा तस्करों को कैसे किया गिरफ्तार?: डीएसपी अभिमन्यु लोहान ने बताया कि पुलिस टीम को गस्त के दौरान सूचना मिली कि एक कार सवार युवक नशीले पदार्थ लेकर बरवाला आएगा. सूचना विश्वसनीय मिलने पर पुलिस की टीम ने हांसी रोड बरवाला पर भारत धर्म कांटा के नजदीक नाका बंदी कर दी. कुछ देर बाद हांसी की तरफ से एक स्विफ्ट गाड़ी आती दिखाई दी, जिसे रुकने का इशारा करने पर चालक ने गाड़ी वापस भगाने की कोशिश की.

इस दौरान पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए चालक को काबू कर नाम पता पूछा. युवक गांव सिंघवा राघो निवासी 33 वर्षीय प्रवीण कुमार है. ड्यूटी मजिस्ट्रेट डॉ. संजय कुमार की मौजूदगी में तलाशी लेने पर स्विफ्ट कार की डिग्गी से 2 प्लास्टिक के कट्टों से 48 किलोग्राम नशीला पदार्थ गांजा बरामद हुआ. बरामद गांजा और स्विफ्ट गाड़ी को कब्जे में लेकर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ बरवाला थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

सस्ते भाव में खरीद कर महंगे में बेचता था: वहीं, डीएसपी अभिमन्यु ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा को गई प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी में बताया कि वह खेती बाड़ी का काम करता है. आरोपी ओडिशा से सस्ते भाव पर गांजा लाता है और हिसार हांसी में आसपास के क्षेत्र में बेचता है.

ट्रक के टायरों के बीच छिपाया हुआ था नशा: आरोपी 24 फरवरी को विशाखापत्तनम गया. वहां से वह ओडिशा गया और 4 कट्टो में 90 किलो गांजा 2 लाख 70 हजार रुपए में खरीदा. करोड़ा, कैथल में इसकी पुरानी जानकारी है. धर्मबीर ट्रक ड्राइवर है जो ओडिशा और आंध्रप्रदेश से माल ढुलाई करता है. धर्मबीर पहले से ही विशाखापत्तनम में था और धर्मवीर ने अपने ट्रक में टायर लोड कर रखे थे. आरोपी ने खरीदा हुआ गांजा धर्मबीर को दिया और धरमवीर ने इसे ट्रक में टायरों के बीच में छिपा कर रख दिया और बरवाला आ गया. आरोपी ने बरवाला बायपास से अपनी गाड़ी में 4 कट्टे गांजा अपनी स्विफ्ट गाड़ी में रख लिए और 42 किलो गांजा किसी अन्य को बेच दिया.

गिरफ्तार किए गए युवक पर पहले भी नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल रहा है. साल 2022 में हांसी में 2 क्विंटल गांजा सहित पकड़ा गया था. इसके अलावा फिरौती मांगने, हत्या, एनडीपीएस, आबकारी अधिनियम और आर्म्स एक्ट के 9 मुकदमें दिल्ली लाजपत नगर, शहर हांसी, कैथल, टोहाना और थाना महम रोहतक में दर्ज है, जिनमें आरोपी जमानत पर रिहा है.

वारदात में प्रयोग ट्रक बरामद कर लिया गया है. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है. आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा. हिसार पुलिस की नशा निरोधक पुलिस टीम ने पिछले एक वर्ष में एनडीपीएस एक्ट के तहत 87 मामले दर्ज कर 146 आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की है.

आरोपियों से बरामद किया गया नशा: आरोपियों से 9 किलो 258 ग्राम अफीम, 2 किलो ग्राम हेरोइन (चिट्टा), 551 किलो 450 ग्राम चूरा पोस्त, 82 किलो 525 ग्राम गांजा, 10 ग्राम स्मैक, 1420 ग्राम चरस (सुल्फा), 576 टैबलेट्स नशीली दवाएं और 13 किलो 728 ग्राम नशीला पाउडर बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें: सिरसा पुलिस ने 2 किलो 750 ग्राम अफीम की बरामद, झारखंड निवासी दो आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.