ETV Bharat / state

हिसार में कर्मचारी और मजदूर संगठनों ने किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन - hisar news

हिसार में कर्मचारी संगठनों और मजदूर संगठनों ने उपमंडल स्तर पर प्रदर्शन किया. इसके बाद नारनौंद के एसडीएम कार्यालय से पूरे शहर में पैदल मार्च निकाला और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

hisar govt employees union protest
hisar govt employees union protest
author img

By

Published : Aug 9, 2020, 10:31 PM IST

हिसार: रविवार को पूरे देश में ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर कर्मचारी संगठनों और मजदूर संगठनों ने उपमंडल स्तर पर प्रदर्शन किया. इसी के तहत नारनौद में भी सर्व कर्मचारी संघ और ट्रेड यूनियनों ने एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया.

उन्होंने प्रदर्शन करते हुए नारनौंद के एसडीएम कार्यालय से पूरे शहर में पैदल मार्च निकाला और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. नारेबाजी करते हुए सभी प्रदर्शनकारी कर्मचारी नारनौंद के थाना में पहुंचे और उन्होंने अपनी गिरफ्तारियां दी.

ये भी पढे़ं- हाईकोर्ट के आदेश: लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे विवाहित पुरुष और लड़की को दी जाए सुरक्षा

सर्व कर्मचारी संघ के नेता रोहताश शर्मा ने कहा कि यहां सत्याग्रह आंदोलन के माध्यम से कहना चाहता हूं कि जब से देश और प्रदेश में भाजपा सरकार सत्ता में आई है. वो तब से विभागों का निजीकरण करके आम जनता के अधिकारों को छीन रही है और तमाम सार्वजनिक सेवाओं को समाप्त कर रही है.

उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो निजीकरण में बिजली संसोधन बिल लाई है. उससे बिजली आम व्यक्ति से कोसों दूर हो जाएगी. आशा वर्कर यूनियन की प्रधान प्रोमिला ने कहा कि भाजपा सरकार में महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं. केन्द्र और प्रदेश सरकार ने जो भी योजना चलाई वो योजना अपने पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए बनाई हैं.

हिसार: रविवार को पूरे देश में ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर कर्मचारी संगठनों और मजदूर संगठनों ने उपमंडल स्तर पर प्रदर्शन किया. इसी के तहत नारनौद में भी सर्व कर्मचारी संघ और ट्रेड यूनियनों ने एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया.

उन्होंने प्रदर्शन करते हुए नारनौंद के एसडीएम कार्यालय से पूरे शहर में पैदल मार्च निकाला और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. नारेबाजी करते हुए सभी प्रदर्शनकारी कर्मचारी नारनौंद के थाना में पहुंचे और उन्होंने अपनी गिरफ्तारियां दी.

ये भी पढे़ं- हाईकोर्ट के आदेश: लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे विवाहित पुरुष और लड़की को दी जाए सुरक्षा

सर्व कर्मचारी संघ के नेता रोहताश शर्मा ने कहा कि यहां सत्याग्रह आंदोलन के माध्यम से कहना चाहता हूं कि जब से देश और प्रदेश में भाजपा सरकार सत्ता में आई है. वो तब से विभागों का निजीकरण करके आम जनता के अधिकारों को छीन रही है और तमाम सार्वजनिक सेवाओं को समाप्त कर रही है.

उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो निजीकरण में बिजली संसोधन बिल लाई है. उससे बिजली आम व्यक्ति से कोसों दूर हो जाएगी. आशा वर्कर यूनियन की प्रधान प्रोमिला ने कहा कि भाजपा सरकार में महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं. केन्द्र और प्रदेश सरकार ने जो भी योजना चलाई वो योजना अपने पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए बनाई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.