हिसारः जिले की तोशाम रोड पर शनिवार को एक व्यक्ति का अधजला शव मिला है. सूचना मिलने पर पंहुची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए आसपास के थाना क्षेत्र में सूचना दी. जिसके बाद हिसार के सूर्य नगर निवासी एडवोकेट अनूप मौके पर पहुंचे. अनूप ने कपड़ों से पहचान कर बताया यह शव उनके भाई अजीत का है. जो दो दिन पहले शाम 7.30 बजे दवा लेने के लिए घर से निकला था लेकिन वापस नही आया था.
मृतक अजीत सिंह चिकनवास गांव के सरकारी स्कूल में संस्कृत अध्यापक के पद पर कार्यरत थे. शव के पास से अजीत की बाइक बरामद हुई है और साथ ही साथ चाकू, दो इंजेक्शज, सिरिंज और बीड़ी पड़े मिले हैं. परिजनों ने शव के आसपास मिले चाकू और इंजेक्शन से हत्या की आशंका जताई जा रही है. हालांकि यह हत्या है या आत्महत्या इस मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है.
ये भी पढ़ेंः बारात लेकर लौट रही बोलेरो गाड़ी से टकराया डंपर, 11 साल की बच्ची की मौत, दूल्हा-दुल्हन समेत 8 घायल
हिसार के एसएसपी बलवान सिंह राणा ने बताया मौत को हुए 24 घंटे से ज्यादा समय हो गया है इसलिए शव डीकंपोज होना शुरू हो गया. उन्होंने कहा कि आसपास के सीसीटीवी कैमरे में अजीत बाइक पर यहां आते हुए दिखाई दे रहा है. हालांकि यहां आस-पास कोई लड़ाई झगड़े के निशान नहीं मिले हैं लेकिन पुलिस हर एंगल से घटना की जांच की जा रही है. अगर किसी भी तरह की किसी अन्य व्यक्ति की इंवॉल्वमेंट पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः हरियाणा के इस धावक ने साल 2015 में तोड़ा था मिल्खा सिंह का रिकॉर्ड