हिसार: शुक्रवार को हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज (Home Minister Anil Vij) हिसार दौरे पर रहेंगे. इस दौरान अनिल विज जिला लोक संपर्क एवं जन परिवाद समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. ग्रीवेंस मीटिंग में 14 शिकायतों पर सुनवाई की (Grievance Committee meeting in Hisar) जाएगी. अनिल विज के दौरे के चलते अधिकारी अलर्ट मोड में आ चुके हैं. अस्पताल प्रबंधन ने सफाई शुरू कर दी है. लघु सचिवालय परिसर को भी चमकाया जा रहा है.
उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि जिला लोक संपर्क एवं जनपरिवाद समिति बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित जन-समस्याओं को रखा जाएगा. 14 शिकायतों में पुलिस की दो शिकायत ऐसी हैं जो पिछले 3 सालों से पेंडिंग हैं. इसके अलावा हिसार निगमायुक्त की तीन, समाज कल्याण विभाग, बिजली निगम, पंचायत विभाग, कृषि विभाग, SDM हांसी और HSVP के खिलाफ है.
उन्होंने बताया कि गृह मंत्री दोनों पक्षों के विचारों को सुनने के उपरांत मौके पर ही जनसमस्याओं के निराकरण को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दे सकते हैं. इस अवसर पर परिवेदना समिति के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी सदस्यों को उपस्थित रहने की हिदायत दी गई है. बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई (Haryana Home Minister Anil Vij visit in Hisar) जाएगी.
यह भी पढ़ें-हरियाणा में ई टेंडरिंग का विरोध: भिवानी में भी सरपंच हुए लामबंद, पंचायत मंत्री के इस्तीफे की मांग
लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में 13 जनवरी को दोपहर 12:15 बजे गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की अध्यक्षता में जिला लोक संपर्क एवं जन परिवाद समिति की बैठक आयोजित की जाएगी. दिसंबर में अनिल विज को हिसार में ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग लेनी थी लेकिन खराब स्वास्थ्य के चलते वह मीटिंग कैंसिल कर दी गई थी. इस बार अनिल विज जिन 14 शिकायतों के लिए ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग लेने वाले हैं, उनमें सबसे ज्यादा शिकायतें पुलिस के खिलाफ है. हिसार में अनिल विज फिर से अपना गब्बर रूप दिखाते हुए अधिकारियों के खिलाफ कोई बड़ा एक्शन ले सकते हैं.