ETV Bharat / state

गृह मंत्री अनिल विज के हिसार दौरे को लेकर अलर्ट मोड पर अधिकारी, करेंगे ग्रीवेंस कमेटी की अध्यक्षता - जिला लोक संपर्क एवं जन परिवाद समिति की बैठक

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज शुक्रवार को हिसार दौर पर (Haryana Home Minister Anil Vij visit in Hisar ) रहेंगे. उनका यह दौरा बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि हिसार पहुंचकर वह ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग की अध्यक्षता भी करेंगे.

Haryana Home Minister Anil Vij visit in Hisar
हिसार दौरे पर गृह मंत्री अनिल विज
author img

By

Published : Jan 12, 2023, 7:47 PM IST

हिसार: शुक्रवार को हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज (Home Minister Anil Vij) हिसार दौरे पर रहेंगे. इस दौरान अनिल विज जिला लोक संपर्क एवं जन परिवाद समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. ग्रीवेंस मीटिंग में 14 शिकायतों पर सुनवाई की (Grievance Committee meeting in Hisar) जाएगी. अनिल विज के दौरे के चलते अधिकारी अलर्ट मोड में आ चुके हैं. अस्पताल प्रबंधन ने सफाई शुरू कर दी है. लघु सचिवालय परिसर को भी चमकाया जा रहा है.


उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि जिला लोक संपर्क एवं जनपरिवाद समिति बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित जन-समस्याओं को रखा जाएगा. 14 शिकायतों में पुलिस की दो शिकायत ऐसी हैं जो पिछले 3 सालों से पेंडिंग हैं. इसके अलावा हिसार निगमायुक्त की तीन, समाज कल्याण विभाग, बिजली निगम, पंचायत विभाग, कृषि विभाग, SDM हांसी और HSVP के खिलाफ है.

Haryana Home Minister Anil Vij visit in Hisar
हिसार दौरे पर गृह मंत्री अनिल विज

उन्होंने बताया कि गृह मंत्री दोनों पक्षों के विचारों को सुनने के उपरांत मौके पर ही जनसमस्याओं के निराकरण को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दे सकते हैं. इस अवसर पर परिवेदना समिति के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी सदस्यों को उपस्थित रहने की हिदायत दी गई है. बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई (Haryana Home Minister Anil Vij visit in Hisar) जाएगी.

यह भी पढ़ें-हरियाणा में ई टेंडरिंग का विरोध: भिवानी में भी सरपंच हुए लामबंद, पंचायत मंत्री के इस्तीफे की मांग

लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में 13 जनवरी को दोपहर 12:15 बजे गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की अध्यक्षता में जिला लोक संपर्क एवं जन परिवाद समिति की बैठक आयोजित की जाएगी. दिसंबर में अनिल विज को हिसार में ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग लेनी थी लेकिन खराब स्वास्थ्य के चलते वह मीटिंग कैंसिल कर दी गई थी. इस बार अनिल विज जिन 14 शिकायतों के लिए ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग लेने वाले हैं, उनमें सबसे ज्यादा शिकायतें पुलिस के खिलाफ है. हिसार में अनिल विज फिर से अपना गब्बर रूप दिखाते हुए अधिकारियों के खिलाफ कोई बड़ा एक्शन ले सकते हैं.

हिसार: शुक्रवार को हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज (Home Minister Anil Vij) हिसार दौरे पर रहेंगे. इस दौरान अनिल विज जिला लोक संपर्क एवं जन परिवाद समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. ग्रीवेंस मीटिंग में 14 शिकायतों पर सुनवाई की (Grievance Committee meeting in Hisar) जाएगी. अनिल विज के दौरे के चलते अधिकारी अलर्ट मोड में आ चुके हैं. अस्पताल प्रबंधन ने सफाई शुरू कर दी है. लघु सचिवालय परिसर को भी चमकाया जा रहा है.


उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि जिला लोक संपर्क एवं जनपरिवाद समिति बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित जन-समस्याओं को रखा जाएगा. 14 शिकायतों में पुलिस की दो शिकायत ऐसी हैं जो पिछले 3 सालों से पेंडिंग हैं. इसके अलावा हिसार निगमायुक्त की तीन, समाज कल्याण विभाग, बिजली निगम, पंचायत विभाग, कृषि विभाग, SDM हांसी और HSVP के खिलाफ है.

Haryana Home Minister Anil Vij visit in Hisar
हिसार दौरे पर गृह मंत्री अनिल विज

उन्होंने बताया कि गृह मंत्री दोनों पक्षों के विचारों को सुनने के उपरांत मौके पर ही जनसमस्याओं के निराकरण को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दे सकते हैं. इस अवसर पर परिवेदना समिति के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी सदस्यों को उपस्थित रहने की हिदायत दी गई है. बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई (Haryana Home Minister Anil Vij visit in Hisar) जाएगी.

यह भी पढ़ें-हरियाणा में ई टेंडरिंग का विरोध: भिवानी में भी सरपंच हुए लामबंद, पंचायत मंत्री के इस्तीफे की मांग

लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में 13 जनवरी को दोपहर 12:15 बजे गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की अध्यक्षता में जिला लोक संपर्क एवं जन परिवाद समिति की बैठक आयोजित की जाएगी. दिसंबर में अनिल विज को हिसार में ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग लेनी थी लेकिन खराब स्वास्थ्य के चलते वह मीटिंग कैंसिल कर दी गई थी. इस बार अनिल विज जिन 14 शिकायतों के लिए ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग लेने वाले हैं, उनमें सबसे ज्यादा शिकायतें पुलिस के खिलाफ है. हिसार में अनिल विज फिर से अपना गब्बर रूप दिखाते हुए अधिकारियों के खिलाफ कोई बड़ा एक्शन ले सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.